रोहित-कोहली का याराना देख नम भी हो जाती हैं आंखे, टी20 वर्ल्ड कप के इन 5 शानदार पलों को सालों तक नहीं भूलेंगे फैंस

By Twinkle Chaturvedi On November 15th, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 काफी ज्यादा रोमांच से भरा हुआ था इस वर्ल्ड कप में हमने कई शानदार मुकाबले देखें, जीत की खुशी देखी हार का दुख देखा, छोटी टीमों का बड़ी टीमों को हराना देखा। टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सभी शानदार मोमेंट्स का अंत इंग्लैंड (ENGLAND) के 13 नवंबर को ट्रॉफी उठाने का साथ खत्म हुआ इंग्लैंड ने पाकिस्तान (PAKISTAN) का सपना तोड़ कर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की। इस वर्ल्ड कप के कुछ वो शानदार पल हैं जिसे हर फैन के लिए भूलना मुश्किल होगा। आज हम आपको टी20 वर्ल्ड कप 2022 के वो 5 शानजदार पल बताने वाले हैं जिसे फैंस सालों तक याद करते हुए नजर आएंगे।

यह भी पढ़े- आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 इंग्लैंड ने जीता लेकिन करोड़पति बनी भारतीय टीम, टीम को हुई करोड़ो का मुनाफा

1. रोहित और विराट कोहली का याराना

टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला मैच भारत पाकिस्तान के साथ खेलने के लिए उतरी थी इस मैच में भारतीय फैंस चाहते थे कि भारत पाकिस्तान से पिछली हार का बदला लें और जैसा होता हुआ नजर आया। भारत ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 159 रनों पर रोक दिया था। लेकिन जब भारत बल्लेबाजी करने उतरी तो पाकिस्तान की शानदार गेंदबाजी अटैक के खेल से भारत के लिए मुसिबत बढ़ रही थी क्योंकि रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव सारे सस्ते में पवेलियन लौट गए थे।

जिसके बाद क्रिज पर मौजूद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या के बीच हुई शानदार साझेदारी ने भारत को गेम में बनाए रखा। लेकिन आखिरी ओवर के थ्रिलर ने मैच का रोमांच और ज्यादा बढ़ा दिया। हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक का विकेट एक ही ओवर में गिर गया। अंत में विराट कोहली ने 53 गेंदों में 82 रनों की पारी खेल भारत की जीत के हीरो बनें। इस जीत के बाद रोहित शर्मा मैदान में दौड़ के आकर विराट कोहली को उठाते दिखें वह पल किसी भी क्रिकेट फैंस के दिमाग से उतरने का नाम ही नहीं लेगा।

2. भारत की 10 विकेट से इंग्लैंड से हार

भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारत वर्ल्ड कप की पहली टीम थी जिसने 4 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में एंट्री ली थी। लेकिन सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड के आगे पहले धीमी बल्लेबाजी करते हुए नजर आयी। हार्दिक पांड्या के और विराट कोहली के अर्धशतकीय पारी के चलते भारत 168 रन तक पहुंची थी जो कि एक सम्मानजनक स्कोर था।

लेकिन भारत की गेंदबाजी क्रम ने पूरा खेल खराब करने का काम किया। भारत एक भी विकेट नहीं ले पायी और इंग्लैंड के ओपनर जोस बटलर और एलेक्स हेल्स के बीच हुई 170 रनों की विशाल साझेदारी के चलते भारत 10 विकटों से मैच हार गई। इस हार ने करोड़ों भारतीय फैंस के सपनों को तोड़ दिया। और यह मोमेंट वर्ल्ड कप का कभी ना भूलने वाला पल बन गया।

3. जिम्बाब्वे का पाकिस्तान को 1 रन से हराना

पाकिस्तान की शुरूआत इस वर्ल्ड कप में हार से हुई थी और अंत भी हार से हुई हैं। टीम ने एक तरफ से किस्मत के चलते ही सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। पाकिस्तान को सबसे बड़ा झटका भारत ने दिया था जब पहले मैच में भारत ने आखिरी ओवर औऱ गेंद थ्रिलर मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया था। इस हार से तो पाकिस्तान झटके में थी फिर उसके बाद अगले ही मैच में जिम्बाब्वे ने पाकिस्तान को और झटका दे दिया।

जिम्बाब्वे के सामने बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान बुरी तरह से फेल हुई 131 रनों का पीछा करने उतरी पाकिस्तान बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शादाब खान के रहते हुए मात्र 1 रनों से हार गई। यह मैच भी पाकिस्तान आखिरी गेंद में हारी। इस हार के बाद पाकिस्तान लगभग बाहर हो गई थी।

यह भी पढ़े- टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में हारने के बाद पाकिस्तान पर पड़ी दोहरी मार, चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए अफरीदी

4. दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज का बाहर होना

वेस्टइंडीज यह टी20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले सबसे ज्यादा बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम थी वेस्टइंडीज अब भी हैं क्योंकि इंग्लैंड ने भी 2 बार वर्ल़् कप जीत लिया हैं। वेस्टइंडीज टीम को इस बार वर्ल्ड कप के मेन इवेंट में हिस्सा लेने के लिए क्वालिफायर मुकाबला खेलना था। क्वालिफायर राऊंड में वेस्टइंडीज हार गई।

और टीम सुपर-12 तक नहीं पहुंच पाई। क्वालिफायर राऊंड में पहले टीम स्कॉटलैंड से 42 रनों से हार गई उसके बाद आयरलैंड से 9 विकटों से हार गई इन हारों के चलते वेस्टइंडीज सुपर-12 से कोसों दूर चल गई। वेस्टइंडीज क्रिकेट के भविष्य को लेकर इस वर्ल्ड कप के दौरान बहुत बातें हुई हैं।

5. नीदरलैंड्स ने साऊथ अफ्रीका को हराकर दिखाया शानदार खेल

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में हमें कुछ ऐसे उलटे-पुलटे मुकाबले देखने को मिले जिसने वर्ल्ड कप का सारा समीकरण बिगाड़ने का काम किया। साऊथ अफ्रीका अपना आखिरी मैच नीदरलैंड्स के साथ खेली है इस मैच में जीत से टीम सेमीफाइनल में जगह पक्की कर सकती थी, लेकिन नीदरलैंड्स ने वर्ल्ड कप में सबसे मजबूत टीम नजर आ रही साऊथ अफ्रीका को हरा दिया।

आपको बता दें इसी साऊथ अफ्रीका टीम ने बांग्लदेश को 104 रन, भारत को 5 विकेट से हराया था वह नीदरलैंड्स से 13 रनों से हार गई। इस हार से साऊथ अफ्रीका ती सारी उम्मीदें पानी में गई और नीदरलैंड्स को आत्मविश्वास मिलने वाली जीत मिल गयी। इस मैच के नतीजे को लेकर पूरी दुनिया काफी ज्यादा बात करते हुए नजर आई थी।

Tags: इंग्लैंड, टी20 वर्ल्ड कप 2022, पाकिस्तान, भारतीय क्रिकेट टीम, रोहित शर्मा, विराट कोहली,