रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय टीम ने शुरू किया अभ्यास, टी20 विश्व कप से पहले जानें 14 खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन

By Akash Ranjan On October 8th, 2022
रोहित शर्मा की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय टीम ने शुरू किया अभ्यास, टी20 विश्व कप से पहले जानें 14 खिलाड़ियों का कैसा रहा प्रदर्शन

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टी20 विश्व कप (T20 WORLD CUP) के लिए भारतीय टीम (INDIAN TEAM) ऑस्ट्रेलिया पहुंच कर अभ्यास में जुट चुकी है। वहीं विश्व कप से पहले भारतीय टीम आस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) और साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) जैसे मजबूत देशों के खिलाफ टी20 सीरीज खेल कर टी20 में अपना लय पा चुकी है। इन दोनों देशो के खिलाफ भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) की कप्तानी में जीत हासिल की है।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम विश्व नंबर-1 बन चुकी है। ऐसे में टी20 विश्व कप की शुरूआत इसी महीने की 16 अक्टूबर से हो जाएगी। जिसमे भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर से पाकिस्तान (PAKISTAN) के साथ खेलेगी। ऐसे में आज हम इस लेख में जानेंगे कि भारतीय टीम के उन सभी 14 खिलाडियों के प्रदर्शन के बारे में जिन पर इस बार करोड़ो भारतीय फैंस की निगाह टिकी हुई है।

आस्ट्रेलिया पहुंची भारतीय टीम ने शुरू किया अभ्यास

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में टीम इंडिया (India Cricket Team) 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच के साथ वर्ल्डकप का अभियान शुरू करेगी। इससे पहले होने वाले वार्म-अप (India vs West Australia) मैचों के लिए टीम इंडिया पर्थ पहुंच चुकी है, और अभ्यास भी शुरू कर दिया है।

10 अक्टूबर से शुरू हो रहे चारो वार्म-अप मैच महत्वपूर्ण हैं, जहां टीम अपनी प्लेइंग 11 को लेकर अंतिम रूप देगी और बुमराह का विकल्प तलाशने की कोशिश करेगी। वेस्ट क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (WACA Stadium) में गुरुवार को टीम इंडिया का पहला अभ्यास सत्र आयोजित हुआ।

यह 14 खिलाड़ी भारत को बनाएंगे विश्व चैंपियन

भारत ने अपना पहला टी20 विश्व कप साल 2007 में महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) की कप्तानी में जीता था तब से लेकर अब तक भारत एक भी टी20 विश्व कप अपने नाम नहीं कर पाई है। यह टी20 विश्व कप का 8वां सीजन है, जिसमें भारतीय टीम अपना पूरी ताकत विश्व कप अपने नाम करने के लिए झोकती हुई नजर आएगी।

जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) चयनित खिलाड़ियों में थे लेकिन वह वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं। अब तक उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा भी नहीं हुई हैं। इसलिए 14 खिलाड़ियों ने आस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरी है। टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

टी20 विश्व कप में ऐसा रहा है इन 14 खिलाड़ियों का प्रदर्शन

कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित ने 30 पारियों में 39 की औसत से 8 अर्द्धशतक की मदद से 847 रन बनाए हैं। विराट कोहली ने 19 पारियों में 10 अर्द्धशतक की मदद से 845 रन बनाए हैं। विराट वर्ल्ड कप में 2 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं।

केएल राहुल ने वर्ल्ड कप की 5 पारियों में 3 अर्द्धशतक की मदद से 194 रन बनाए हैं। हार्दिक पांड्या ने 5 पारियों में 85 रन बनाने के साथ 5 विकेट भी अपने नाम की हैं। ऋषभ पंत ने 3 पारियों में 78 रन और दिनेश कार्तिक ने 5 पारियों में 57 रन बनाए हैं।

सूर्यकुमार यादव ने 4 पारियों में 42 और अश्विन ने विश्व कप में 33 रन बनाने के साथ 26 विकेट भी अपने नाम कर चुके हैं। भुवनेश्वर कुमार ने 2 पारियों में 4 विकेट अपने नाम किए हैं। इन खिलाडियों के अलावा बाकी बचे 5 खिलाड़ियों के लिए यह विश्व कप पहला विश्व कप होने वाला है।

Tags: टी20 विश्व कप, भारतीय टीम, रोहित शर्मा,