मुश्ताक अहमद ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया टी10 लीग का फ्यूचर सुपरस्टार, पाकिस्तानियों को लगेगी मिर्ची

By Tanu Chaturvedi On December 6th, 2022
हार्दिक पांड्या

इन दिनों टी10 लीग अबू धाबी में चल रहा है। इस मैच में टी10 लीग में कई पूर्व भारतीय खिलाड़ी भी हिस्सा ले रहे हैं और दमदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोर रहे हैं। हाल ही में सुरेश रैना का भी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जहीर खान भी टीम में हिस्सा नहीं लेते है। इस टूर्नामेंट में इसके अलावा टीमों में भारत और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर लीग की टीमों के कोच भी हैं, जिनमें डेक्कन ग्लैडिएटस के कोच मुश्ताक अहमद भी शामिल हैं। इन कोचों ने मैच के लिए खिलाड़ियों को लेकर कुछ बातें कही हैं।

हार्दिक पांड्या को लेकर क्या बोले मुश्ताक अहमद

डेक्कन ग्लैडिएटस के कोच मुश्ताक अहमद ने एक इंटरव्यू में हार्दिक पांड्या के लिए कहा कि छोटे फॉर्मेट्स में ऑलराउंडर सबसे मूल्यवान खिलाड़ियों में से हैं। हार्दिक पांड्या टीम के लिए अच्छा खेल रहे हैं। साथ ही वह टीम के एक्स फैक्टर भी साबित हो सकते हैं। दिग्गज आलराउंडर मुश्ताक अहमद ने कहा

‘टी10 लीग के छोटे फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या बहुत खतरनाक खिलाड़ी हो सकते हैं।  यहां तक कि डेविड वीसे जैसा कोई भी व्यक्ति, वे बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कर सकते हैं। साथ ही ये ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैच विजेता हो सकते हैं। विकेट, टी10 जैसे प्रारूप में महत्वपूर्ण है। तबरेज शम्सी और जहीर खान इसके उदाहरण है। कुछ अच्छी गेंदें दबाव बढ़ाएंगी और आपको मैच में बनाए रखेंगी और फिर आप विकेट ले सकते हैं’।

मुश्ताक अहमद ने कहा कि ‘टी10 में समय नहीं है और आप बिल्कुल भी धीमा नहीं पड़ सकते’। इस टूर्नामेंट जितने भी टीम इंडिया के खिलाड़ी शामिल हैं, वह अच्छा खेल खेल सकते हैं। टी10 लीग का फाइनल रविवार को खेला गया। जहां डेक्कन ग्लैडिएटस की टीम ने न्यूयार्क स्टाइकर को 37 रन से हराकर खिताब पर कब्जा किया। इससे पहले सुरेश रैन की पाकिस्तान के एक खिलाड़ी के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा था।

 

Tags: अबू धाबी टी10 लीग, टीम इंडिया, मुश्ताक अहमद, सुरेश रैना,