India और Pakistan का लंबे समय के बाद होने जा रहा है जोरदार मुकाबला, जानिए कब खेला जाएगा यह मैच

By Satyodaya On July 24th, 2022
India और Pakistan का लंबे समय के बाद होने जा रहा है जोरदार मुकाबला, जानिए कब खेला जाएगा यह मैच

इंडिया और पाकिस्तान (India and Pakistan) का मुकाबला हर भारतीय को काफी दिलचस्प लगता है। भारत और पाकिस्तान की इनमें ज्यादातर आईसीसी के टूर्नामेंट में खेलते भी नजर आती है। एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान आमने-सामने खेलते हुए दिखाई देने वाला है जिसको लेकर बड़े ऐलान कर दिया गया है। वही आपको बता दें यह आईसीसी टूर्नामेंट नहीं होगा जिसमें भारत और पाकिस्तान भिड़ते हुए नजर आएंगे। दरअसल है यह मुकाबला सितंबर में खेला जाएगा।

नामीबिया द्वारा आयोजित की गई T20 सीरीज

India और Pakistan का होने जा रहा है जोरदार मुकाबला, जानिए कब खेला जाएगा यह मैच

आपको बता दें यह मुकाबला नामीबिया मे खेला जाना है। ग्लोबल T20 नामीबिया सीरीज जोकि नामीबिया द्वारा आयोजित की जाती है। इसमें भारत की घरेलू टीम बंगाल और पाकिस्तान सुपर लीग की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर्स क्रिकेट टीमें इसमें खेलती हुई नजर आने वाली हैं। इसको लेकर बंगाल ने ऐलान भी कर दिया है। बंगाल ने इस आगामी ग्लोबल T20 नामीबिया सीरीज के लिए अपनी 16 सदस्य टीम की घोषणा कर दी है। एचडी में कप्तानी अभिमन्यु ईश्वरन करने वाले हैं। इसी को लेकर बंगाल क्रिकेट सचिव ने इस पर बड़ा बयान दिया है।

बंगाल क्रिकेट के सचिव ने जताई खुशी

India और Pakistan का होने जा रहा है जोरदार मुकाबला, जानिए कब खेला जाएगा यह मैच

बंगाली से आगामी टूर्नामेंट को लेकर काफी उत्साहित है इसको लेकर बंगाल क्रिकेट के सचिव ने बहुत बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, टूर्नामेंट के ब्रांड का स्टार हमारे अध्यक्ष के पास आए और उन्होंने हमें आमंत्रित किया। हमने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से पहले ही खेलने की हामी भर दी है क्योंकि मैं काफी खुश हूं कि मुझे ऐसा मौका मिल रहा है। हमें वर्ल्ड कप टीम के खिलाफ खेलने का मौका मिला है।

हम अपनी टीम को भी देश में भेज रहा है या एक नई टीम है हम इस बात का अंदाजा लगाना चाहते हैं कि यह टीम टूर्नामेंट से कैसे सामना करती है। वही आपको बता दें इस टीम में मुकेश कुमार, आकाशदीप , ईशान पोरेल, शाबाज अहमद, रितिक चटर्जी जैसे कई मशहूर खिलाड़ी शामिल है। कहीं आपको बता दें बंगाल ने अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है।

Read More-टीम इंडिया के इन 3 स्टार खिलाड़ियों ने International Cricket में नहीं मार पाए हैं एक भी छक्का, नाम जानकर हो जाएंगे हैरान

Tags: आईसीसी टूर्नामेंट, पाकिस्तान, भारत,