गौतम गंभीर ने बताया क्यों सूर्यकुमार यादव को खेलना चाहिए टेस्ट क्रिकेट, कारण जानकर रह जायेंगे हैरान

By Tanu Chaturvedi On November 28th, 2022
सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव का बल्ला मैदान का ऐसा कोई कोना नहीं बचाता जहां गेंद न जाए। सूर्यकुमार यादव ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। अब कई दिग्गजों ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खेलने की सलाह दी है। इसको लेकर गौतम गंभीर ने भी सूर्या को एक खूबी के चलते टेस्ट में खेलने का मौका मिलने की बात कही है।

क्या बोले गौतम गंभीर

गौतम गंभीर से सूर्यकुमार यादव को लेकर कहा गया है कि क्या उन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए, इस पर जवाब देते हुए गौतम ने कहा कि

‘क्यों नहीं खेलना चाहिए… मैं बताता हूं कि उन्हें क्यों टेस्ट में खेलना चाहिए। मेरा मानना है कि क्रिकेट के लिए अनॉर्थोडोक्स और अपरंपरागत वाले खिलाड़ी पहली पसंद होते हैं। सूर्या में यही खूबी है। इसलिए उन्हें टेस्ट क्रिकेट में खेलने के लिए मौका दिया जाना चाहिए’।

न्यूजीलैंड सीरीज में ऐसा रहा प्रदर्शन

आपको बता दें कि न्यूजीलैंड की दूसरी सीरीज में सूर्यकुमार यादव की आंधी चली जिन्होंने मात्र 51 गेंदों में 11 चौके और सात छक्के उड़ाते हुए नाबाद 111 रन ठोके। मैच के आखिरी के पांच ओवर में सूर्यकुमार यादव ने पूरी तरह से तबाही मचा दी और हर ओर शॉट्स खेले। इसका अंदाजा आंकड़ों से ही लगाया जा सकता है क्योंकि सूर्या ने अपनी हॉफ सेंचुरी 32 बॉल में पूरी की थी, जबकि 49 बॉल में उनका शतक हो गया था। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) काफी लंबे समय से आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।

वहीं, न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में खेली जा रही वनडे सीरीज में भारतीय टीम को सीरीज के पहले वनडे में 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत ने 7 विकेट पर 306 रन बनाए जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 3 विकेट खोकर 47.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस मैच में टॉम लॉथम ने 104 गेंदों पर नाबाद 145 रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस मैच में सूर्यकुमार यादव का बल्ला नहीं चला और वह केवल 4 रन बना सके।

Tags: गौतम गंभीर, टेस्ट मैच, न्यूजीलैंड सीरीज, सूर्यकुमार यादव,