सूर्यकुमार यादव ने बताया कैसे कर रही है भारतीय टीम अपने अगले मैचों की तैयारी, प्रोसेस जानकर होगी बेहद हैरानी

By Tanu Chaturvedi On October 30th, 2022
सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादव (surya kumar yadav) के बल्ले का जादू टी20 वर्ल्ड कप (t20 World cup) में कमाल दिखा रहा है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद सूर्यकुमार नीदरलैंड्स के खिलाफ बैटिंग करने उतरे तो उन्होंने खुलासा किया कि पाकिस्तान टीम से मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने रात भर क्या किया। सूर्यकुमार यादव ने बताया की उन्होंने टीम इंडिया के साथ मिलकर पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत का जश्न पूरी रात मनाया था।

फुल नाइट किया इंज्वाय

दरअसल सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि पिछले मैच को पीछे छोड़कर नीदरलैंड्स के खिलाफ वह किस तैयारी से बैटिंग करने उतरे, तो सूर्यकुमार ने जवाब दिया,

“लास्ट मैच के बाद अच्छा हुआ दो-तीन दिन का गैप था। ये मैच और पिछले मैच के बीच में, नहीं तो प्रोसेस करना थोड़ा मुश्किल हो जाता। वो फुल नाइट तो हमने एन्जॉय किया। वह जैसा भी गेम था, सबको पता है कि कैसा मैच था क्या सिचुएशन थी और कैसे उन्होंने मैच निकाला।”

सूर्यकुमार यादव ने नीदरलैंड्स के खिलाफ भी टीम इंडिया की 25 गेंदों में नाबाद 51 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें सात चौके और एक छक्का शामिल रहे। विराट कोहली ने 44 गेंद पर नाबाद 62 रन बनाए थे।

सूर्यकुमार यादव का है शानदार करियर

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में टीम इंडिया की ओर से सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 गेंदों में नाबाद 51 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम इंडिया को 179 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था। इस शानदार पारी के लिए सूर्यकुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब भी हासिल किया है। पिछले कई मैचों में वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 31 साल के सूर्यकुमार यादव ने इंडिया के लिए 36 टी20 और 13 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं। टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव ने 39.67 की औसत से 1111 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं।

 

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, भारत बनाम नीदरलैंड्स, सूर्यकुमार यादव,