सूर्यकुमार यादव को अगर लगातार मौका दें कप्तान रोहित शर्मा तो जीत है पक्की, टी20 के अलावा इस फॉर्मेंट में भी दिखेगा दबदबा

By Tanu Chaturvedi On January 24th, 2023
सूर्यकुमार यादव

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। इस दौरान टीम इंडिया (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग इलेवन में बहुत बड़ा बदलाव किया है। हम जिस खिलाड़ी के बारे में बात कर रहे हैं, वह हैं सूर्यकुमार यादव। सूर्यकुमार यादव टी20 सीरीज में टीम इंडिया के खेले थे लेकिन वनडे सीरीज में उनको जगह नहीं मिली है। इसके बावजूद भी रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ इस खिलाड़ी के साथ नाइंसाफी ही कर रहे हैं।

360 डिग्री में घुमाते हैं बल्ला

सूर्यकुमार यादव मैदान में अपने बल्ले का जादू दिखाकर गेंद को 360 डिग्री घुमाते हैं। छक्कों की बरसात करने वाले सूर्यकुमार साल 2022 में भारत के लिए T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। इसके अलावा आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर भी है। इस खिलाड़ी ने 45 टी-20 मैचों में 1578 रन बनाए। इसके बावजूद भी वनडे में उन्हें लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।

वनडे वर्ल्ड कप में खेलेंगे मैच

साल 2023 के अंत में वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है, इसके लिए टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू हो चुकी है। सूर्या को इस टूर्नामेंट में खेलने का मौका जरूर मिलेगा। अगर ऐसा नहीं होता है, तो यह टीम इंडिया (Team India) के लिए खतरे की घंटी साबित हो सकती है। आपको बता दें कि सूर्यकुमार को टीम इंडिया का एबी डिविलियर्स भी कहा जाता है जो टी-20 की तरह वनडे में भी नंबर चार पर खेलने के मजबूत दावेदार नजर आ रहे हैं।

सूर्या ने टी20 वर्ल्ड कप के बाद हाल ही में श्रीलंका सीरीज के तीसरे टी20 मैच में शानदार शतक लगाकर टीम इंडिया के लिए विनिंग मैच खेला था। घरेलू मैच से निकला बड़ा नाम सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए अपनी परफॉर्मेंस के कारण वह फैंस के दिलों में जगह बना चुके हैं। दुनिया के नंबर वन बल्लेबाज बनने की रेस से कुछ शतक दूर सूर्या को टीम में जगहन मिलना फैंस के लिए निराशा की बात है।

Tags: टीम इंडिया, वनडे मैच, श्रीलंका वनडे सीरीज, सूर्यकुमार यादव,