रवि शास्त्री ने रोहित या विराट को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बताया तीनों फॉर्मेट का सुपरस्टार, बल्ले से अभी लगा रहा है आग

By Tanu Chaturvedi On November 2nd, 2022
रवि शास्त्री

क्रिकेट जगत में इन दिनों मौसम सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप चल रहा है। इस टी20 वर्ल्ड कप में सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली ने अपने खेल से सबको हैरान कर दिया है। इस बीच पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने वो बात बोली है, जो कई भारतीय फैंस के जहन में है। इस बीत रवि शास्त्री ने सूर्यकुमार को टेस्ट मैच में खेलने के लायक बताया है। सूर्यकुमार ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार पारी खेलकर नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई है।ॉ

रवि शास्त्री ने सूर्या की जमकर की तारीफ

रवि शास्त्री ने कहा कि

मुझे लगता है कि वह तीनों फॉर्मेट का खिलाड़ी है। मैं जानता हूं कि लोग टेस्ट क्रिकेट को लेकर उसके बारे में बात नहीं करते। ये लड़का टेस्ट क्रिकेट खेल सकता है और लोगों को चौंका भी सकता है। इसे पांचवें नंबर पर भेजो और तहलका मचाने दो।

टी20 वर्ल्ड कप में दिखा रहे हैं दम

बता दें कि भारत के दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 गेंदों में नाबाद 51 रनों की धुआंधार पारी खेली और टीम इंडिया को 179 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया था। इस शानदार पारी के लिए सूर्यकुमार को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला है। पिछले कई मैचों में वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।

श्रेयस अय्यर के लिए खतरा

टीम इंडिया को टेस्ट मैच के लिए बांग्लादेश जाना है। सूर्यकुमार यादव के टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के कारण श्रेयस अय्यर के लिए खतरा हो सकता है। हालांकि श्रेयस भारत के लिए टेस्ट मैच में पांचवे नंबर पर खेलते हैं। वह एक साल से टीम का हिस्सा हैं। सूर्यकुमार यादव ने 77 फर्स्ट क्लास मैच खेले। इसमें 44 की औसत से 5326 रन बनाए हैं, उन्होंने अपने करियर में 14 शतक लगाए हैं। टीम इंडिया के धुरंधर खिलाड़ी की चर्चा टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के कारण हर जगह हो रही है।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, टेस्ट मैच, रवि शास्त्री, सूर्यकुमार यादव,