टी20 वर्ल्ड कप के दौरान सामने आई भारतीय टीम की ऑलटाइम टी20 प्लेइंग-11, महेंद्र सिंह धोनी सहित इस दिग्गज को नहीं मिली जगह

By Tanu Chaturvedi On November 2nd, 2022
टी20 वर्ल्ड कप

टी20 वर्ल्ड कप में भारत पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच हुए महामुकाबले में टीम इंडिया की शानदार पारी के कारण ही टीम को ये जीत हासिल हुई है। इसका श्रेय विराट कोहली के साथ ही टीम के कप्तान रोहित शर्मा को भी जाता है। बेशक विराट कोहली ने शानदार पारी खेली थी, लेकिन विराट के अलावा टीम में शामिल ये शानदार खिलाड़ी भारत को ऑल टाइम विनिंग प्लेइंग इलेवन बना सकते हैं।

रोहित शर्मा और विराट कोहली हैं बेस्ट बल्लेबाज

भारत ने सबसे पहला टी20 वर्ल्ड कप 2006 में खेला था, इससे पहले टी20 वर्ल्ड कप फॉर्मेट 2005 में खेला गया था। साल 2006 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया था। इसके बाद 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में ये टी20 वर्ल्ड कप मैच जीता भी था। इस साल टी20 मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की शानदार पारी की सभी तारीफ कर रहे हैं। विराट कोहली इस बार मैच में रन बनाकर टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

वहीं कप्तान रोहित शर्मा अभी तक 142 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके है जिसमें 134 पारियों में उनके 3737 रन बना चुके हैं। उन्होंने 4 शतक और 28 अर्धशतक भी लगाए हैं। दूसरे नंबर पर अव्वल दर्जे के बल्लेबाज हैं। इनके अलावा प्लेइंग इलेवन में कौन से खिलाड़ी हिस्सा हो सकते हैं, जो भारत को कोई भी मैच जिताने का दम रखते हैं आइए आपको उनके बारे में बताते हैं।

क्या है बेस्ट प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, युवराज सिंह, हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, रवि अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, आशीष नेहरा, वीरेंद्र सहवाग जैसे खिलाड़ी भारत की बेस्ट प्लेइंग 11 टीम हो सकते हैं।

ऑल टाइम टी20 इंटरनेशनल इंडिया XI में सहवाग को भी बाहरवें खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है. भारत के टी20 फॉर्मेट में अपने समय के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे है। इसके अलावा मिस्टर आईपीएल के नाम से मशहूर सुरेश रैना भी इस लिस्ट में अपनी जगह बनाते हैं। रैना एक शानदार फिल्डर हैं।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, प्लेइंग इलेवन, विराट कोहली, सुरेश रैना,