सूर्यकुमार यादव अब पाकिस्तानी दिग्गज रिजवान को छोड़ सकते हैं पीछे, विराट कोहली से निकल गए बहुत आगे
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस समय अपने फॉर्म में देखे जा रहे हैं। अपनी पारी से उन्होंने सबको हैरान कर दिया है। सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का बल्ला मैदान का ऐसा कोई कोना नहीं बचाता जहां गेंद न जाए। सूर्य कुमार यादव की आंधी चली जिन्होंने मात्र 51 गेंदों में 11 चौके और सात छक्के उड़ाते हुए नाबाद 111 रन ठोके। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और सूर्य कुमार यादव काफी लंबे समय से आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।
तोड़ सकते हैं पाकिस्तानी खिलाड़ी रिजवान का रिकॉर्ड
सूर्या अपनी शानदार पारी से शानदार पारी खेलने वाले सूर्यकुमार ने विराट को पछाड़कर हुए सातवीं बार मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया है। पाकिस्तान के बल्लेबाज रिजवान ने पिछले साल 1326 रन बनाए थे और सूर्या अब तक 1151 रन बना चुके हैं अगर सूर्या 175 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं। तो वह रिजवान के रिकॉर्ड को तोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं।
टीम इंडिया (Team India) ने न्यूजीलैंड के साथ सीरीज के दूसरे मैच में 191/6 का मजबूत स्कोर बनाया और न्यूजीलैंड को 18.5 ओवर में 126 रन पर समेट दिया। दीपक हुड्डा ने 19वें ओवर में चार गेंदों के अंदर तीन विकेट लेकर न्यूजीलैंड की पारी को समेट दिया। मैच के आखिरी के पांच ओवर में सूर्यकुमार यादव ने पूरी तरह से तबाही मचा दी और हर ओर शॉट्स खेले। इसका अंदाजा आंकड़ों से ही लगाया जा सकता है क्योंकि सूर्या ने अपनी हॉफ सेंचुरी 32 बॉल में पूरी की थी, जबकि 49 बॉल में उनका शतक हो गया था।
7वीं बार बने मैन ऑफ द मैच
सूर्यकुमार यादव ने 30 पारियों में खेलकर 7 मैन ऑफ द मैच के खिताब अपने नाम किए हैं। वहीं पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल मैच में 13 पारियों में 6 मैन ऑफ द मैच के खिताब जीते हैं।
Tags: टीम इंडिया, मोहम्मद रिजवान, विराट कोहली,