IND vs NZ : भारत बनाम न्यूजीलैंड फाइनल मैच में क्या नेपियर की बारिश बनेगी टीम इंडिया के लिए विलेन? जानें अहम मैच की मौसम रिपोर्ट

By Akash Ranjan On November 21st, 2022
भारत

भारत (Team India) और न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और फाइनल मैच मंगलवार यानी 22 नवंबर को खेला जाएगा। जीत या ड्रा होने पर भारत सीरीज अपने नाम करेगी तो वहीं न्यूजीलैंड को सीरीज ड्रा कराने के लिए जीत चाहिए।

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नेपियर के मैक्लीन पार्क (McLean Park Cricket Stadium) स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। ऐसे में यह फाइनल मैच दोनों टीमों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। वहीं इस सीरीज के फाइनल मैच में मौसम की क्या भूमिका रहेगी आइये जानते है मैच की मौसम रिपोर्ट के बारे में।

यह भी पढ़ें : IND vs NZ: न्यूजीलैंड को उनकी ही जमीं पर भारत ने 65 रनों से चटाई धूल, यह 3 खिलाड़ी बने भारत के जीत के हीरो

भारत बनाम न्यूजीलैंड मैच की मौसम रिपोर्ट

दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला नेपियर के मैक्लीन पार्क (McLean Park Cricket Stadium) स्टेडियम में दोपहर 12 बजे से खेला जाएगा। मौसम की बात करें तो बारिश के आसार है, लेकिन मौसम रिपोर्ट इतना खराब नहीं है कि रद्द होने का खतरा हो। लेकिन हां, मौसम रिपोर्ट में बदलाव हो सकता है।

न्यूजीलैंड की मेट सर्विस के मुताबिक मैच के दौरान अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहेगा. रात के समय 19 फीसदी बारिश के आसार हैं। वहीं, मैदान पर बादल छाए रहेंगे।

NZ vs IND: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 संभावित: शुबमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), दीपक हुडा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार।

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग 11: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, डेरिल मिशेल, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी, ब्लेयर टिकनर, एडम मिल्ने।

Tags: टी20 सीरीज, भारत बनाम न्यूजीलैंड, मौसम रिपोर्ट,