मात्र इतने रनों से सूर्यकुमार यादव मोहम्मद रिजवान से रह गए पीछे, पाकिस्तानी दिग्गज से चूक गया भारत का मिस्टर 360
सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के सबसे शानदार बल्लेबाज की फॉर्म में चल रहे हैं। सूर्यकुमार यादव ने हाल ही में आईसीसी टी20 रैंकिंग में अपनी शानदार पारी से टीम इंडिया के खिलाड़ी सूर्यकुमार 89o अंकों के साथ नंबर वन बन गए हैं। इस लिस्ट में पहला नाम है सूर्या का। मैदान का ऐसा कोई कोना नहीं बचता जहां सूर्या का बल्ला नहीं घूमता है। सूर्या इस लिस्ट में नंबर वन हैं लेकिन वहीं पाकिस्तान के खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान के रिकॉर्ड को तोड़ने में नाकामयाब रहे। आइए आपको बताते हैं मोहम्मद रिजवान के इसी कारनामे के बारे में…
ऐसा है सूर्यकुमार यादव का परफॉर्मेंस
भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सूर्याकुमार यादव ने धमाकेदार खेल दिखाया है। टी20 वर्ल्ड कप में सूर्या ने 6 मैचों में 239 रन बनाए हैं। उन्हें भारत का एबी डिविलियर्स बुलाया जाता है। उनकी बैटिंग का हर कोई दिवाना है। अगर बात करें साल 2022 के मैचों की तो सूर्या ने 31 मैचों में 1164 रन बनाए हैं।
क्या है मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड
पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान के नाम टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है। रिजवान ने 2021 में 26 पारियों में 1326 रन बनाए थे। इस साल सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद भी सूर्यकुमार यादव रिजवान का यह रिकॉर्ड तोड़ने से चूक गए हैं। सूर्या रिजवान से सिर्फ 162 रन पीछे रह गए हैं। वह जिस फॉर्म में हैं, उसके बाद जल्द ही ये रिकॉर्ड भी टूट सकता है।
आईपीएल में दिखाएंगे कमाल
सूर्यकुमार यादव को बांग्लादेश सीरीज से बाहर रख आराम दिया गया है। सूर्या अब अपने बल्ले का दम आईपीएल में दिखाएंगे। आईपीएल में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मुंबई इंडियंस के शानदार खिलाड़ी हैं। मुंबई की टीम सूर्या का आईपीएल में पूरा फायदा उठाएगी। सूर्यकुमार अपने फॉर्म में हैं, वह आईपीएल में भी शानदार पारी खेलकर टीम को जीत के करीब ले जाने की कोशिश करेंगे।
Tags: आईपीएल, टीम इंडिया, मोहम्मद रिजवान, सूर्यकुमार यादव,