PAK vs NZ: “हम संघर्ष कर रहे थे और लोग…”- टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुंचने के बाद पाकिस्तान की आवाम को लेकर बड़ी बात बोल गए मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवानः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला पाकिस्तान (PAKISTAN) और न्यूजीलैंड (NEW ZEALAND) के बीच सिडनी (SYDNEY) में दोपहर 1ः30 बजे से खेला जा रहा था। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रनों बोर्ड पर लगाए थे। जिसे पाकिस्तान ने 5 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य को हासिल कर 7 विकेट से जीत हासिल कर ली हैं।
इसी के साथ पाकिस्तान ने लगभग 13 साल सेमीफाइनल में एंट्री मारी हैं। आज मोहम्मद रिजवान (MOH. RIZWAN) ने 57 रनों की शानदार पारी खेल टीम की जीत में सबसे बड़ी भूमिका निभाई हैं जिसके चलते उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया हैं। आइए जानते है कि यह खिताब जीतने के बाद रिजवान का क्या कहना हैं।
हमने कड़ी मेहनत और विश्वास किया- मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवान जो आईसीसी टी20 रैकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बनकर विराडमान थे लेकिन वर्ल्ड कप में लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के चलते उनसे नंबर-1 का ताज छिन गया। पाकिस्तान की हार का कारण बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान का बार-बार से रन पड़ना भी था। लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों ने सेमीफाइनल में आकर अपनी परी मनमानी दिखाई।
बाबर आजम ने आज 53 और रिजवान ने आज 57 रनों की शानदार पारी खेली। दोनों के बीच आज 105 रनों की साझेारी भी देखने को मिली। अपनी टीम को आगे रख मोहम्मद रिजवान आज के सेमीफाइनल मैच के मैन ऑफ द मैच बन गए हैं। मौन ऑफ द मैच बनने के बाद मोहम्मद रिजवान ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में कहा-
“सौभाग्य से, अर्धशतक सेमीफाइनल में था। बाबर और मैं संघर्ष कर रहे थे लेकिन हमने कड़ी मेहनत की और विश्वास किया। हम लड़ते रहे। जब हमने सीमा रेखा पार की, तो हमने नई गेंद के गेंदबाजों पर आक्रमण करने का फैसला किया।”
आज गहरी बल्लेबाजी करनी थी- रिजवान
पाकिस्तान की शुरूआत इस टूर्नामेंट में काफी ज्यादा खराब थी दो करीबी मुकाबले हारने के बाद टीम का बाहर होना लगभग तय लग रहा था। लेकिन पाकिस्तान टीम ने नामुमकिन को मुमकिन बनाते हुए फाइनल में जगह बना ली। पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट में सफर किसी भी टीम के लिए एक प्रेरणास्त्रोत हैं।
आज भी न्यूजीलैंड की घातक बल्लेबाजी यूनिट के आगे जीतना आसान नहीं था। लेकिन टीम ने उसे आसान बनाने का काम किया। रिजवान ने आगे बात करते हुए कहा-
Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, मोहम्मद रिजवान,“जब हमने पावरप्ले खत्म किया, तो हम जानते थे कि हममें से एक को गहरी बल्लेबाजी करनी है क्योंकि यह एक मुश्किल पिच थी। हमारी शुरुआत (टूर्नामेंट के लिए) अच्छी नहीं थी, लेकिन लोग विश्वास करते रहे।”