सूर्यकुमार यादव ने छोटे से टी20 करियर में रच दिया इतिहास, बाबर-रिजवान को पीछे छोड़कर ICC का जीता T20 प्लेयर ऑफ द ईयर

By Tanu Chaturvedi On January 25th, 2023
सूर्यकुमार यादव

आईसीसी यानि इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल अपनी टेस्ट, टी20 और वनडे बेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर चुकी है। इसके बाद आईसीसी ने खिलाड़ियों को टी20 रैंकिंग दी है। इस रैंकिंग में सूर्यकुमार यादव अव्वल आए हैं। सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल अपनी शानदार पारी से शतक जड़े थे। इस कारण आईसीसी रैंकिंग में सूर्या नंबर वन खिलाड़ी बन गए हैं और आईसीसी ने उन्हें प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से भी नवाजा है। वह इस साल की शुरुआत में भी अपने बल्ले का जादू दिखा चुके हैं।

आईसीसी ने दिया ये खिताब

आईसीसी ने गेंद को 360 डिग्री घुमाने वाले इस खिलाड़ी को शानदार खिताब दिया है। इससे लग रहा है साल 2023 भी सूर्यकुमार के लकी होगा। सूर्या आईसीसी टी20 रैकिंग में 890 रेटिंग अंक के साथ नंबर-1 पर विराजमान है। सूर्या के टी20 में शानदार प्रदर्शन को देखते हुए आईसीसी ने उन्हें आईसीसी टी20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर घोषित किया हैं। सूर्या ने पिछले साल 1164 रन 187.43 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव टी20 वर्ल्ड कप में तीन शतक लगा चुके हैं। इसके अलावा हाल ही में श्रीलंका सीरीज में भी सूर्यकुमार यादव ने शानदार शतक लगाकर विनिंग मैच खेला था।

ट्वीट कर दी बधाई

इसका ट्वीट आईसीसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी किया है।

सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के शानदार खिलाड़ी हैं। सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल कुल 68 छक्के जड़े हैं जो कि एक साल में सबसे ज्यादा टी20 में छक्के जड़ने का रिकॉर्ड बन चुका हैं। सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप के 6 मैचों में 3 मैचों में तीन अर्धशतकीय पारी भी खेली है। सूर्या अब भी टी20 क्रिकेट में शानदार जलवा बिखेर रहे हैं।

पिछले साल 2022 में सूर्यकुमार यादव भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। सूर्या ने इसी के साथ एक कैलेंडर ईयर में टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। पिछले साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी सूर्या ने भारत के लिए जमकर जलवा बिखेरा था।

 

Tags: आईसीसी, टीम इंडिया, सूर्यकुमार यादव,