आईसीसी ने जारी की 2022 में टेस्ट मैचों के बेस्ट प्लेइंग 11, ऋषभ पंत को मिली टीम में जगह

By Tanu Chaturvedi On January 24th, 2023
ऋषभ पंत (आईसीसी)

इंटरनेशल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने दुनिया की सभी टीमों के प्रदर्शन को नजर में रखते हुए बेस्ट टेस्ट प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है। इस प्लेइंग इलेवन में टीम इंडिया के एक ऐसे खिलाड़ी को शामिल किया गया है, जिन्होंने हाल ही में एक्सीडेंट का शिकार होकर मौत से जंग जीती है। ऋषभ पंत टीम इंडिया के शानदार खिलाड़ी हैं, लेकिन हाल ही में उनका एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उनका इलाज चल रहा है।

आईसीसी ने टेस्ट सीरीज की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में ऋषभ पंत को जगह मिली है। आईसीसी की साल 2022 की बेस्ट टेस्ट टीम में उनका जलवा दिखाई दिया है, वो इस टीम में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय हैं। आईसीसी ने मंगलवार को टेस्ट टीम का ऐलान किया। इसमें टीम इंडिया के इकलौते खिलाड़ी को टीम में जगह दी है।

पिछले साल ऐसा था ऋषभ का परफॉर्मेंस

टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत ने पिछले साल 2022 में शानदार परफॉर्मेंस किया है। उन्होंने 12 पारियों में 61.81 की औसत और 90.90 की स्ट्राइक रेट से 680 रन बनाए थे। इस दौरान ऋषभ पंत ने साल 2022 में 2 शतक और 4 अर्धशतक जड़े थे। पिछले साल उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 21 छक्के जड़े थे। यही नहीं उन्होंने 6 स्टंप किए और 23 कैच लिए थे।

ऋषभ पंत का 30 दिसंबर 2022 को रुड़की जाते वक्त एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद उनका देहरादून में इलाज चला था। वहां से उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में शिफ्त किया गया था। इस दुर्घटना में ऋषभ पंत के सिर, हाथ, पैर और पीठ पर काफी चोट आई थी।

ऐसी है आईसीसी की बेस्ट टेस्ट प्लेइंग इलेवन

आईसीसी की बेस्ट टेस्ट प्लेइंग इलेवन में उस्मान ख्वाजा, क्रेग बेथवेट, मार्नस लाबुशेन, बाबर आजम, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, ऋषभ पंत, पैट कमिंस, कगिसो रबाडा, नाथन लायन, जेम्स एंडरसन शामिल हैं।

Tags: आईसीसी, ऋषभ पंत,