भारतीय फैंस के लिए आई सबसे बड़ी खुशखबरी, जानिए विश्व कप 2023 से पहले कब वापसी करेंगे ऋषभ पंत

By Tanu Chaturvedi On January 22nd, 2023
ऋषभ पंत

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इन दिनों अपने एक्सीडेंट के कारण मुंबई के अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं। ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का एक्सीडेंट काफी गंभीर था और उन्हें शरीर के कई हिस्से पर चोटें भी आई हैं जिस कारण डॉक्टर को सर्जरी करनी पड़ी। अब ऐसा माना जा रहा है कि उनकी सफल सर्जरी के बाद उन्हें जल्द ही अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है और वह टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप 2023 खेल सकते हैं।

टीम इंडिया में शामिल हो सकते हैं पंत

वनडे वर्ल्ड कप में किस तरह की भूमिका निभाते हैं यह उनके रिहैब पर निर्भर करेगा कि वह खेलने के लिए कितना फिट है। आपको बता दें कि ऋषभ पंत के वनडे फॉर्मेट में बेहद ही शानदार आंकड़े हैं। पंत के फैन्स टीम में उनकी कमी को समझ रहे हैं, इसलिए जल्द ही उनकी वापसी की चिंता कर रहे हैं।

ऋषभ की सर्जरी तो सक्सेसफुली हुई है लेकिन इसे ठीक होने में कम से कम 6 हफ्ते का वक्त लगता है। इसके बाद उनकी स्ट्रेंथ ट्रेनिंग शुरू होगी फिर 2 महीने बाद यह जांचा जाएगा कि वह खेलने लायक है या नहीं। कई खिलाड़ी अपनी इंजरी के बाद टीम के लिए अच्छी वापसी नहीं कर पाए हैं, लेकिन कई खिलाड़ियों ने तो शानदार कमबैक किया है।

ऐसे हुआ था ऋषभ पंत का एक्सीडेंट

टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ 30 जनवरी को अपनी मां से मिलने अपने घर रुड़की जा रहे थे। वहां जाते वक्त उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया था। वह कार में फंस गए थे, कांच तोड़कर वह कार से बाहर आए थे। इसके बाद उनकी कार में आग लग गई थी। उन्हें सिर, पैर, लोअर बैक और पीठ में गंभीर चोट आई थी। उन्हें देहरादून के अस्पताल में रखा गया था, इसके बाद उन्हें मुंबई शिफ्ट किया गया। जहां उनकी हालत में सुधार हो रहा है।

Tags: ऋषभ पंत, टीम इंडिया, वनडे वर्ल्ड कप,