हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए बीसीसीआई पर निकाला गुस्सा, ठहराया हार का जिम्मेदार

By Tanu Chaturvedi On November 13th, 2022
हार्दिक पांड्या

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सफर बहुत बुरा साबित हुआ है। इस सफर का अंत काफी शर्मनाक और दर्द भरा रहा है। हालांकि टीम के बाहर जाते ही सबने अपनी बयान बाजी शुरु कर है। टीम इंडिया के ऑल राउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने सूर्यकुमार यादव को लेकर कुछ बातें कहीं हैं।

क्या बोले हार्दिक पांड्या

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के बाहर होने के बाद ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने कहा कि “सूर्यकुमार यादव ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी देर से डेब्यू किया। मुझे लगता है कि उन्हें कम से कम दो साल पहले से भारत के लिए खेलना चाहिए था।”

हार्दिक पांड्या को लगता है कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार को खिलाने में बहुत देर कर दी है। सूर्यकुमार यादव मौजूदा समय में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। सूर्यकुमार ने काफी कम समय में अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया है।

सूर्यकुमार यादव को करना पड़ा इंतजार

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पिछले साल ही टीम इंडिया में अपना पदार्पण किया है। 1 से डेढ़ साल के बीच में वह भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्य कुमार यादव के शानदार गेम के बारे में हर कोई जानता था, लेकिन बीसीसीआई ने उन्हें बहुत देर में टीम में शामिल किया उन्हें 30 साल की उम्र भी पार करनी पड़ी है। सूर्य कुमार भारतीय क्रिकेट को बहुत अलग लेवल पर ले जाकर खेल रहे हैं।

उनकी इस कठिनाई को हार्दिक पांड्या भी मान रहे हैं। सूर्या ने टी20 विश्वकप 2022 में 5 पारियों में 225 रन बनाए। मैदान के चारों तरफ खेलने की काबिलियत ने उन्हें एबी डी विलियर्स के दर्जे का बल्लेबाज बना दिया है। सूर्य कुमार इस साल खेल के सबसे छोटे प्रारूप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

Tags: टी20 वर्ल्ड कप, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पांड्या,