IND vs ENG: सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी भारत के लिए बन सकती हैं खतरा, इन शॉर्ट्स से सूर्या को करना होगा तौबा-तौबा

By Twinkle Chaturvedi On November 9th, 2022
सूर्यकुमार यादव

सूर्यकुमार यादवः टी20 वर्ल्ड कप (T20 WORLD CUP) 2022 का पहला फाइनलिस्ट हमें पाकिस्तान (PAKISTAN) के रूप में मिल चुका हैं। भारत (INDIA) जब कल इंग्लैंड (ENGLAND) के खिलाफ खेलने को उतरेगी तो फैंस यही दुआ करेंगे कि भारत जीत जाए और उन्हें भारत और पाक का शानदार फाइनल देखने को मिलें। सूर्यकुमार यादव का इस मुकाबले में रोल काफी ज्यादा अहम रहने वाला हैं, उन्हें भारत के लिए आखिरी दम तक खड़े होकर लड़ाई करनी पड़ेगी।

सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YDAV) नंबर-1 बल्लेबाज हैं और इस वक्त उनका कातिलाना फॉर्म विरोधियों के लिए खतरा बन सकता हैं। सूर्या भारत को मैच जीतवाने वाले हैं लेकिन उनकी एक गलती टीम पर भारी पड़ सकती हैं जिसके चलते सूर्या को संभल कर रहना होगा। आज हम आपको कुछ चुनिंदों शॉर्ट्स के बारे में बताने वाले हैं जिसे खेलते वक्त सूर्या जाल में फंसते हुए नजर आते हैं। इसलिए सूर्या को इन शॉर्ट्स से बचने की जरूरत हैं।

यह भी पढ़े- टी20 वर्ल्ड कप में शानदार पारी खेलकर सूर्यकुमार यादव ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले खिलाड़ी

इन शॉर्ट्स से सूर्यकुमार यादव को रहना होगा कोसो दूर

सूर्यकुमार यादव पहली बार भारत के लिए वर्ल्ड कप सेमीफाइनल खेलते हुए नजर आने वाले हैं अब तक उन्होने शानदार खेल से भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया हैं अब वह भारत को फाइनल भी जीतवाने की मंशा दिमाग में लेकर चल रहे होंगे जो सूर्या करके दिखा सकते हैं। लेकिन सूर्या को कुछ चीजों से संभल कर रहने की जरूरत हैं। सूर्या अब तक जब भी बल्लेबाजी करने उतरे हों तब टीम की स्थिति खराब ही रही हैं।

नॉकआऊट मुकाबले में भी ऐसा हो सकता हैं जिसके चलते सूर्या दबाव में रह सकते हैं। इसलिए सूर्या को मैच की शुरूआत में रिवर्स स्वीप नहीं खेलना चाहिए। अगर टीम की स्थिति अच्छी हैं और सूर्या अपनी बल्लेबाजी से टीम को अपने शॉर्ट्स और बल्लेबाजी से और अच्छी पोजिशिन पर लेकर जाना चाहें तो वह कुछ भी शॉर्ट खेल  सकते हैं लेकिन सूर्या को दबाव में रहकर जोखिम भरे शॉर्ट नहीं खेलने चाहिए।

वर्ल्ड कप में 3 अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं सूर्या

सूर्यकुमार यादव भले कहीं भी खेल लें लेकिन उनका फॉर्म शानदार ही रहा हैं हम भी यही दुआ करेंगे कि उनका यह फॉर्म बना रहे और वह भारत के लिए रन उगलते रहें। सूर्यकुमार यादव इस वर्ल्डकप में अब तक 3 शानदार अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं। जिसमें से वो दो में नाबाद भी रहें हैं।

उनकी पहली पारी नीदरलैंड्स के खिलाफ आई थी जब वो 51 रनों पर नाबाद थे। और फिर साऊथ अफ्रीका के खिलाफ 68 रनों की पारी से भारत सम्मानजनक स्कोर पर पहुंची थी और सूर्या ने पिछले मैच में जिम्बाब्वे के खिलाफ 61 रनों की नाबाद पारी खेली थी।

यह भी पढ़े- PAK vs NZ:;चाय में डूबे बिस्किट की तरह मत दिखना- बाबर-रिजवान का कारनामा देखने के बाद रोहित-राहुल की जोड़ी को फैंस ने दिया अल्टीमेटम

Tags: टी20 वर्ल्ड कप 2022, भारत बनाम इंग्लैंड, सूर्यकुमार यादव,