श्रेयस अय्यर ने ऐसे छोटे से करियर में मचा दिया धमाल, टेस्ट और वनडे के साथ आईपीएल में बतौर कप्तान किया कमाल

By Tanu Chaturvedi On December 6th, 2022
श्रेयस अय्यर

टीम इंडिया के धाकड़ खिलाड़ियों में एक हैं श्रेयस अय्यर। मुंबई के ये बल्लेबाज आज 28 साल के हो गए हैं। श्रेयस अय्यर ने अब तक भारत के लिए 49 टी20, 37 वनडे और पांच टेस्ट मैच खेले हैं। श्रेयस को जब वनडे में मध्यक्रम में मौका दिया गया, तो उन्होंने इसे सफल बताया है। श्रेयस को वनडे टीम में शामिल करने से टीम काफी मजबूत होती दिख रही है।

वनडे करियर में ऐसा है परफॉर्मेंस

श्रेयस टीम इंडिया के वो बल्लेबाज हैं जो हाल ही में टीम में उभर कर आए हैं। अय्यर का अगर वनडे करियर देखा जाए तो उन्होंने कुल 37 वनडे मैच खेले हैं और 1452 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 48.40 रहा है। अय्यर ने इस प्रारूप में दो शतक और 13 अर्धशतक जमाए हैं। अय्यर ने अधिकतर मैच मध्य क्रम में ही खेले हैं। इसी साल उन्होंने 10 दिसंबर को श्रीलंका के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था लेकिन उनका टेस्ट डेब्यू काफी देर से हुआ था।

टी20 टेस्ट मैच में ऐसा है श्रेयस अय्यर का करियर

श्रेयस अय्यर ने नवंबर 2017 को दिल्ली में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था। इसके बाद श्रेयस ने 25 से 29 नवंबर 2021 के बीच खेले गए टेस्ट मैच में डेब्यू किया और पहली पारी में शतक जमाया था। अपनी पहली पारी में अय्यर ने 105 रन बनाए थे। उन्होंने इसके लिए 171 गेंदें खेली थीं और 13 चौकों के अलावा दो छक्के मारे थे। दूसरी पारी में उन्होंने 65 रनों की पारी खेली थी। उनके हिस्से पांच टेस्ट मैचों में 422 रन दर्ज हैं जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।

दिल्ली कैपिटल्स के हैं सदस्य

अय्यर ने आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है. उनकी कप्तानी में दिल्ली ने 2020 आईपीएल का फाइनल खेला था। आईपीएल की शुरुआत से लेकर ये पहली बार था कि दिल्ली ने आईपीएल फाइनल खेला था। अब इस समय वे कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान हैं।

Tags: आईपीएल, टीम इंडिया, दिल्ली कैपिटल्स, श्रेयस अय्यर,