South Africa टीम ने भारत की सरजमीं पर रखा कदम, तिलक लगाकर और माला पहनाकर हुआ स्वागत

By Satyodaya On September 27th, 2022
South Africa टीम ने भारत की सरजमीं पर रखा कदम, तिलक लगाकर और माला पहनाकर हुआ स्वागत

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीन मैचों की T20 सीरीज में 2-1 से हराया, जिसके बाद साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच खेली जाने वाली तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज होने वाली है। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 28 सितंबर को ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम तिरुअनंतपुरम में होगा, जिसके लिए भारत मेहमान टीम अफ्रीका पहुंच चुकी है।

किया गया जमकर स्वागत

South Africa टीम ने भारत की जमीं पर रखा कदम, सांस्कृतिक तौर पर किया गया भव्य स्वागत

मेहमान टीम साउथ अफ्रीका ने तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय जमीन पर कदम रखा, जिसके बाद साउथ अफ्रीका की ओर से कप्तान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) वनडे और टी-20 में कमान संभालते नजर आने वाले हैं। तीन पहले तिरुअनंतपुरम पहुंची जहां टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) की टीम का स्वागत जोरदारी से हुआ।

South Africa टीम ने भारत की जमीं पर रखा कदम, सांस्कृतिक तौर पर किया गया भव्य स्वागत

आप फोटो में देख पाएंगे कि कैसे अफ्रीकन खिलाड़ियों का स्वागत किया गया है ज्ञात हो कि भारतीय विशाल संस्कृति के अनुसार फूलों की माला और तिलक लगाकर सभी का स्वागत किया गया। यह देखकर अफ्रीकन खिलाड़ी भी बहुत खुश दिखाई दिए।

28 सितंबर को होंगी दोनों टीमें आमने-सामने

South Africa टीम ने भारत की जमीं पर रखा कदम, सांस्कृतिक तौर पर किया गया भव्य स्वागत

भारतीय टीम पहले मिशन मेलबर्न में लगातार T20 सीरीज खेल रही है बीसीसीआई टीम इंडिया की तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रहा है। ऐसे में खिलाड़ी भी अपना हंड्रेड परसेंट योगदान देने के प्रयास में है। विराट अपने पुराने रंग में लौट रहे हैं। बुमराह की वापसी हो चुकी है। इस समय भारतीय टीम काफी आक्रामक है। ऐसे में साउथ अफ्रीका भारतीय टीम को सस्ते मद्दे में लेना नहीं चाहेगी।

दोनों के बीच पहला t20 सीरीज का पहला मैच तिरुअनंतपुरम में 28 सितंबर को होने वाला है। दूसरा मैच गुवाहाटी में 2 अक्टूबर को तीसरा मैच 4 अक्टूबर को इंदौर में होगा, जिसके बाद 6 से 11 अक्टूबर वनडे सीरीज खेली जाएंगी।

इसे भी पढ़ें- Rohit Sharma विराट की विनिंग पारी पर हार बैठे दिल, कुछ इस तरह मनाया भारत की जीत का जश्न, वायरल हुआ VIDEO

Tags: T20, भारत, साउथ अफ्रीका,