Rohit Sharma विराट की विनिंग पारी पर हार बैठे दिल, कुछ इस तरह मनाया भारत की जीत का जश्न, वायरल हुआ VIDEO

By Satyodaya On September 26th, 2022
Rohit Sharma विराट की विनिंग पारी पर हार बैठे दिल, कुछ इस तरह मनाया भारत की जीत का जश्न, वायरल हुआ VIDEO

VIDEO: भारतीय टीम में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया टीम को तीसरे मुकाबले में हार दिखाई। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की T20 सीरीज का आयोजन हुआ, जिसके लिए कंगारू टीम भारत पहुंची थी। भारतीय टीम जीती और ऑस्ट्रेलिया की टीम को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा। इस सीरीज में जीत की शुरुआत मेहमान टीम ने की थी, लेकिन दूसरे ही मुकाबले में टीम लय भटक गई और अपने हाथों से जीत गवां बैठे। सीरीज जीतने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा खुश नजर आए।

वीडियो हुआ वायरल

तीसरे मुकाबले में भारत की जीत की वजह बहुत सारे खिलाड़ी रहे, लेकिन टीम को हार्दिक पांड्या ने हीं जीत हासिल करवाई थी उनके लिए आखिरी ओवर की पांचवी गेंद में उन्होंने चौका लगाया पर मैच जिताया। असल में, भारत को आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे। इस स्थिति में पांड्या ने पांचवीं गेंद पर चौका लगा दिया। उनका यह विनिंग शॉट लगते ही सभी लोग खुश हो गए और एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आए।

 Rohit Sharma विराट की विनिंग पारी पर हार बैठे दिल, कुछ इस तरह मनाया भारत की जीत का जश्न, वायरल हुआ VIDEO

इसी बीच रोहित शर्मा और विराट कोहली का एक पल कैमरे में कैद किया। रोहित और विराट की सीढियों पर बैठकर मैच को देख रहे थे। लेकिन हार्दिक ने जैसे ही यह शॉट लगाया और मैच खत्म किया। दोनों ही बच्चों की तरह खुशी जाहिर करते हुए दिखाई दिए। कोहली ने जोश और खुशी से रोहित की जांघों पर मारा और फिर उनकी पीठ पर थपथपा या तो वही हिट मैन ने उनको गले लगा लिया। उनका यह वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है।

रोहित की कप्तानी का कमाल

जब से भारतीय टीम के कप्तान रोहित बने हैं, तब से कोई भी t20 इंटरनेशनल सीरीज भारत नहीं हारा है। टीम का क्रिकेट इस देश सारे फॉर्मेट में काफी दबदबा भी दिखाई दिया। फिलहाल कप्तान एशिया कप का खिताब दिलाने में नाकामयाब रहे। पर अब उम्मीद है कि आगामी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 भारत के नाम जरूर होगा। रोहित भले ही बतौर कप्तान अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन एक खिलाड़ी के रूप में वह फेल रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच का हाल

उन्होंने 12 मैचों में ही अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसा ही कुछ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज और एशिया कप में भी देखा गया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में वह केवल 11 रन बनाए। दूसरे में 46 रन की बढ़िया पारी खेली थी। तीसरे और आखिरी मुकाबले में 17 रन ही बना पाए। इसके अतिरिक्त एशिया कप में 4 मैचों में उन्होंने 133 रन बनाए। इसमें उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन की तूफानी पारी थी।

इसे भी पढ़ें-जीत के बाद Rohit Sharma ने तोड़ा महेंद्र सिंह धोनी का बनाया गया सबसे बड़ा रूल, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल

Tags: ऑस्ट्रेलिया, रोहित शर्मा, विराट कोहली, वीडियो, हार्दिक पांड्या,