Sourav Ganguly ने पहलवानों के चल रहे प्रोटेस्ट पर तोड़ी चुप्पी, पूर्व कप्तान कही दो टूक बात

By Sameeksha dixit On May 6th, 2023
Sourav Ganguly

Sourav Ganguly: जंतर-मंतर पर पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे हैं. बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की भी मांग उठ रही है. इसी के उनके इस्तीफे की बाते भी तेज़ हो गई. हालाँकि, उन्होंने इस्तीफ़ा देने से साफ़ इनकार कर दिया था. बता दें की, अब पहलवानों के धरने पर सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने खुल कर अपनी बात रखी है. आइए जानते है की सौरब गांगुली ने क्या कहा है.

Sourav Ganguly ने खुलकर रखी अपनी बात, जानिए क्या कहा

दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना लंबे अरसे से चल रहा है. पहले इस धरने की शुरुवात 18 जनवरी को हुई थी जब पहलवानों ने उनके साथ हुए यौन उत्पीड़न, जातिवाद, क्षेत्रवाद को लेकर खुलकर अपनी आवाज़ उठाई थी. अब इस धरने का कई लोग समर्थन कर रहे हैं.

इसी बीच अब सौरव गांगुली भी खुलकर सामने आए है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मौजूदा कुश्ती विवाद का ‘समाधान’ हो जाएगा लेकिन उन्होंने इस मामले में कोई और टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.

पुलिस के साथ हुई पहलवानों और पत्रकारों की झड़प

मिली जानकारी के मुताबिक, जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों और पुलिस के बीच बुधवार देर रात झड़प हो गई थी. पहलवानों का कहना है की बारिश से बचने के लिए उन्होंने कुछ सामान मंगवाया था. लेकिन पुलिस वो सामान उन तक नहीं पहुँचने दिया.

इसी के साथ बता दें की, आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती कुछ सामान लेकर पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया था. इसी के साथ पत्रकार साक्षी जोशी भी पहुंची थी लेकिन देर रात उनकी भी पुलिस से झड़प हो गई थी.

 

ये भी पढ़ें: किसान पिता ने पहलवानी का बढ़ाया था उत्साह, 5 साल की उम्र में की थी करियर की शुरुआत , Gold Medal लाकर देश का नाम किया रोशन

 

Tags: जंतर-मंतर, दिल्ली, पहलवानों का प्रोटेस्ट, सौरव गांगुली,