सौरव गांगुली ने जहां छोड़ा था वहीं लौटते दिखेंगे वापस, दूसरी बार बनेंगे बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष

By Twinkle Chaturvedi On October 16th, 2022
सौरव गांगुली ने जहां छोड़ा था वहीं लौटते दिखेंगे वापस, दूसरी बार बनेंगे बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष- रिपोर्ट

सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) बीसीसीआई (BCCI) के प्रेसिडेंट के रूप में कार्यरत थे लेकिन 4 दिन पहले ही उन्होने अपने पद को छोड़ने का ऐलान कर दिया हैं। बीसीसीआई के नए प्रेसिडेंट के लिए चुनाव कुछ समय बाद होने ही वाले हैं लेकिन चुनाव से पहले ही सौरव गांगुली ने अपना पद छोड़कर चर्चाओं का माहौल गर्म कर दिया हैं। अब खबर आ रही हैं कि सौरव ने अपने स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने के लिए नामांकन दर्ज कराने वाले हैं। आइए आपको इस खबर के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।

बंगाल क्रिकेट से जुडेंगे सौरव गांगुली

सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) साल 2019 से बीसीसीआई (BCCI) के अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे, अध्यक्ष पद पर कार्य करते हुए गांगुली के नाम कई सारी आलोचनाओं से जुड़ता हुआ भी नजर आया हैं, कई बार उनके ऊपर भारतीय टीम के सलेक्शन में दखलअंदाजी करने का इलजाम भी लगा हैं। अभ सौरव ने समय खत्म होने से पहले अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

सौरव गांगुली अब बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) में पद के रूप में कार्य करने के दिलचस्पी दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। सौरव गांगुली ने पीटीआई के साथ बात करते हुए इस बात को कबूल किया हैं। सौरव ने कहा हैं-

“हां, मैं सीएबी (CAB) चुनाव लड़ूंगा मेरी 22 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने की योजना है। मैं पांच साल से कैब में हूं और लोढ़ा नियमों के अनुसार, मैं और चार साल तक जारी रह सकता हूं। मैं 20 अक्टूबर को अपने पैनल को अंतिम रूप दूंगा। “

दूसरी बार बंगाल क्रिकेट के अध्यक्ष बनेंगे गांगुली

सौरव गांगुली दूसरी बार बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) से जुड़ने के लिए तैयार हैं। सौरव ने बीसीसीआई के अध्यक्ष का पद संभालने से पहले 2015 से लेकर 2019 तक बंगाल क्रिकेट में अध्यक्ष का पद संभाला हैं। बीसीसीआई के नए नियम के अनुसार सौरव गांगुली वापस से बंगाल क्रिकेट के साथ अन्य चार सालों के लिए जुड़ सकते हैं।

सौरव के आईपीएल (IPL) चेयरमैन बनने की बाच भी सामने आ रही थी जिसे उन्होने नकार दिया हैं। सौरव गांगुली के आईसीसी (ICC)  के प्रेसिडेंट बनने को लेकर भी चर्चाएं जोरों पर हैं, लेकिन इस मामले पर असली खबर हमें 18 अक्टूबर के बाद ही पता चलेगी जब बीसीसीआई चुनाव आयोजित होंगे।

Tags: आईसीसी, बंगाल क्रिकेट एसोसिएसन, बीसीसीआई, सौरव गांगुली,