सौरव गांगुली बना रहें हैं ICC के चेयरमैन बनने का प्लान, अरूण धूमल के हाथों में होगी IPL 2023 की जिम्मेदारी, जानें सारी अपडेट

By Twinkle Chaturvedi On October 12th, 2022
सौरव गांगुली बना रहें हैं ICC के चेयरमैन बनने का प्लान, अरूण धूमल के हाथों में होगी IPL 2023 की जिम्मेदारी, जानें सारी अपडेट

बीसीसीआई (BCCI) के पदों के लिए जल्द ही चुनाव आयोजित होने वाले हैं। सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) और जय शाह (JAY SHAH) की उनके पदों से जल्दी ही छुट्टी होती दिखाई देगी। बीसीसीआई के विभिन्न पदों के लिए 18 अक्टूबर को चुनाव होगा। 11 और 12 अक्टूबर को नामांकन देने की तारीख निर्धारित की गई।

एक ओर रोजर बिन्नी (ROGER BINNY) नए बीसीसीआई अध्यक्ष के रूप में नजर आ रहे हैं। फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं कि बीसीसीआई के नए चेहरे कौन रहने वाले हैं। इसी बीच खबर आ रही हैं कि बीसीसीआई के मौजूदा कोषाध्यक्ष को आईपीएल की अहम जिम्मेदारी सौंपी जा सकती हैं। आइए आपको पूरी खबर बताते हैं-

अरूण धूमल की आईपीएल में होगी बड़ी जिम्मेदारी

गुरूवार 6 अक्टूबर को बीसीसीआई (BCCI)  सदस्यों के बीच एक मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में अध्यक्ष सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY), सेक्रेटरी जय शाह (JAY SHAH), उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष एन श्रीनिवासन (N. SRINIVASAN) और कोषाध्यक्ष अरूण सिंह धूमल (ARUN SINGH DHUMAL) शामिल थे।

आईपीएल का अगला सीजन 2023 में खेला जाना हैं, लेकिन इससे पहले आईपीएल के कई पदों पर हमें चुनाव देखने को मिल सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में आ रही जानकारी के अनुसार बीसीसीआई के मौजूदा सारे सदस्यों ने मिलकर अरूण धूमल को आईपीएल का नया चेयरमैन बनाए जाने की बात चर्चा की हैं। हालांकि बीजेपी के विधायक एशिश शेलर भी आईपीएल चेयरमैन के लिए नामांकन कर सकते हैं।

इस महीने खत्म होगा सौरव गांगुली का कार्यकाल

सौरव गांगुली साल 2019 से बीसीसीआई के अध्यक्ष का कार्यभार संभालते हुए नजर आ रहे हैं। सौरव जल्द ही पद को छोड़ते हुए नजर आएंगे। सौरव गांगुली के पॉर्टनर उर्फ बीसीसआई सेक्रेटरी जय शाह वापस से अपने पद के लिए नामांकन भर सकते हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष के लिए इस वक्त पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी रोजर बिन्नी (ROGER BINNY) का नाम ही सामने आ रहा हैं।

जय शाह (JAY SHAH) और सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) अपना कार्यकाल 2025 तक जारी रख सकते हैं। लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार सौरव गांगुली आईसीसी के लिए चुनाव में हिस्सा लेने के लिए बीसीसीआई का पद छोड़ते दिखाई देंगे।

 

Tags: अरूण धूमल, आईपीएल, आईसीसी, जय शाह, बीसीसीआई, सौरव गांगुली,