SL vs PAK: दुबई में सुरक्षाकर्मियों ने की भारतीय फैंस के साथ गलत व्यवहार, वायरल हुआ वीडियो

By Satyodaya On September 12th, 2022
SL vs PAK: दुबई में सुरक्षाकर्मियों ने की भारतीय फैंस के साथ गलत व्यवहार, वायरल वीडियो

SL vs PAK: एशिया कप के फाइनल में भले ही भारतीय क्रिकेट टीम ने जगह न बनाई है। रोहित शर्मा की टीम फाइनल में पहुंचने के पहले ही टूर्नामेंट से आउट हो गई। जाहिर तौर पर भारतीय फैंस के लिए इसे ज्यादा निराशाजनक और भी कुछ नहीं है। इसके बावजूद भारत श्रीलंका के खिलाफ फाइनल का लक्ष्य देखने के लिए कई भारतीय मैदान पर पहुंचे,लेकिन वहां उनके साथ जमकर बदसलूकी हुई और उन्हें मैदान में घुसने दिया गया।

मैदान पहुंचा फैन

दुनिया भर में भारतीय क्रिकेट टीम और भारतीय खेलों के सपोर्टर ग्रुप के रूप में अपनी पहचान बना चुके टीम भारतीय आर्मी एक बार भी टीम इंडिया का जो बढ़ाने के लिए दुबई पहुंचा। इस ग्रुप में हर मैच में स्टेडियम पहुंचकर टीम इंडिया का उत्साहवर्धन किया। दुर्भाग्य से भारतीय टीम फाइनल में नहीं पहुंच पाई, लेकिन क्रिकेट का शौक फैंस को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच फाइनल देखने के लिए दुबई स्टेडियम तक खींच लाया।

उनको मैदान में बैठकर मैच देखने के लिए बहुत ही बुरा बर्ताव का सामना करना पड़ा। जिसको सुनकर फैंस बहुत निराश हैं बल्कि गुस्सा भी कर रहे हैं।इस फैन ग्रुप के 3 सदस्य फाइनल देखने के लिए जब वहां पहुंचे तो मौजूदा पुलिसकर्मियों ने उनको स्टेडियम में घुसने नहीं गया है, जिसके बाद पूरी घटना का हाल बताते हुए वीडियो को पोस्ट किया

जिसके अनुसार सुरक्षाकर्मियों ने उनको स्टेडियम में जाने से रोका क्योंकि उन्होंने भारतीय टीम के समर्थन वाली जर्सी पहनी थी। उन्हें धक्का देकर बाहर कर दिया गया। ये बात भी फैंस को जाननी थी कि क्या ICC या टूर्नामेंट की आयोजक एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से इस भाति के कोई निर्देश थे और यदि थे, तो क्यों उन्हें शुरुआत में ही फैंस को नहीं बताया गया.

Read More-टी20 विश्वकप के लिए गौतम गंभीर, इरफान पठान और रवि शास्त्री ने चुनी भारतीय टीम, तीनों ने इस खिलाडी की जगह शमी को किया शामिल

Tags: एशिया कप, पाकिस्तान, भारतीय क्रिकेट टीम, श्रीलंका,