टी20 विश्वकप के लिए गौतम गंभीर, इरफान पठान और रवि शास्त्री ने चुनी भारतीय टीम, तीनों ने इस खिलाडी की जगह शमी को किया शामिल

By Akash Ranjan On September 12th, 2022
T20 World Cup के लिए टीम इंडिया का ऐलान होते ही इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, फैंस हो गए मायूस

ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के लिए टीम के ऐलान की तारीख करीब आ गई है। अगले सप्ताह तक सभी टीमों को अपने 15 सदस्यीय दल का ऐलान कर देना है। ऐसे में भारतीय टीम के एशिया कप (Asia Cup) में खराब प्रदर्शन के बाद हर किसी की नजर इस बात पर है कि टीम इंडिया (Team India) विश्व कप में किन खिलाड़ियों के साथ खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी।

गौतम गंभीर ने मोहसिन खान को टीम में दी जगह

टीम इंडिया के पूर्व कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri), गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और इरफान पठान (Irfan Pathan) ने विश्व कप के लिए अपनी टीम का चुनाव किया है। भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के पूर्व खिलाड़ी और 2011 विश्व कप के नायक रह चुके गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने टी20 विश्व कप 2022 के लिए अपनी टीम चुनी है।

इस टीम में कई नाम ऐसे है जिन पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन गौतम गंभीर ने मोहसिन खान (Mohsin Khan) को टीम में शामिल किया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हें जगह देने की बात पर जोर दिया है। साथ ही गौतम गंभीर ने अपनी टीम में दीपक चाहर (Deepak Chahar) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को जगह नहीं दी है।

मोहम्मद शमी की वापसी के तीनों समर्थक

गौतम गंभीर, रवि शास्त्री और इरफान पठान ने टी20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को टीम में शामिल करने की बात कही है। रवि शास्त्री ने भी मोहसिन खान को जगह देने के मामले में गौतम गंभीर की बात का समर्थन दिया है। जबकि रवि शास्त्री की टीम में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम आगे किया है।

गौतम गंभीर की टी20 विश्व कप 2022 के लिए टीम

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहसिन खान और युजवेंद्र चहल।

इरफान पठान की टी20 विश्व कप 2022 के लिए टीम

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, युजवेंद्र चहल,जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी, दिनेश कार्तिक, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और भुवनेश्वर कुमार/मोहम्मद शमी।

रवि शास्त्री की टी20 विश्व कप 2022 के लिए टीम

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहसिन खान, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल।

Tags: इरफ़ान पठान, गौतम गंभीर, टी20 विश्वकप, भारतीय टीम, रवि शास्त्री,