SL vs AFG: अफगानिस्तान से पिछली हार का बदला लेगी श्रीलंका, कप्तान दसुन शनाका सुपर 4 मुकाबले में देंगे अपने इस प्लेइंग-XI को मौका

By Akash Ranjan On September 3rd, 2022
SL vs AFG: अफगानिस्तान से पिछली हार का बदला लेगी श्रीलंका, कप्तान दसुन शनाका सुपर 4 मुकाबले में देंगे अपने इस प्लेइंग-XI को मौका

एशिया कप (Asia Cup 2022) में शनिवार से सुपर 4 के मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मैच श्रीलंका और अफगानिस्तान (Sri Lanka vs Afghanistan) के बीच खेला जाएगा। मैच शारजाह (Sharjah Cricket Stadium) में खेला जाएगा, जो भारतीय समयनुसार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। आपको याद दिला दें कि एशिया कप की शुरुआत भी इन्ही दो टीमों के बीच मैच से हुई थी, जिसमे अफगानिस्तान ने एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज की थी।

श्रीलंका के पास मौका होगा कि वो पिछली हार का बदला ले सके जबकि अफगानिस्तान के प्लेयर्स जिस लय में चल रहे हैं उसके जीतने के चांस अधिक है। ऐसे में माना जा रहा है कि यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहने वाला है। तो आइये जानते है इस मैच में श्रीलंका की प्लेइंग-XI रहने वाली है।

अफगानिस्तान से पिछली हार का बदला लेगी श्रीलंका

बता दें कि श्रीलंका जब अपने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान से भिड़ी थी तब श्रीलंका (Sri Lanka) को 8 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी। उस मैच की बात करें तो अफगानिस्तान के खिलाफ कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanaka) की अगुवाई वाली श्रीलंकाई टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.4 ओवर में 105 रन ही बना पाई थी और अफ़ग़ानिस्तान को जीत के लिए 106 रनों का लक्ष्य दिया था।

इसके जवाब में अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने रहमानुल्ला गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) की दमदार पारी की बदौलत 10.1 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 106 रन बनाकर 8 विकेट से मुकाबला जीत लिया था। ऐसे में, श्रीलंकाई टीम अपनी पिछली हार का बदला लेना चाहेगी।

अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका की संभावित प्लेइंग 11

श्रीलंका टीम: दनुष्का गुणथिलका, पथुम निस्संका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, वनिन्दु हसरंगा, महेश थीक्षाना, नुवान तुषारा और मथीशा पथिराना।

Tags: एशिया कप, श्रीलंका और अफगानिस्तान, संभावित प्लेइंग-11,