टीम इंडिया को WORLD CUP 2011 जीताने वाले दिग्गज ने कहा तेंदुलकर और विराट के साथ नहीं हो सकती शुभमन गिल की तुलना

By Sameeksha dixit On June 5th, 2023
शुभमन गिल

शुभमन गिल का प्रदर्शन बहुत ही शानदार था. आईपीएल में उन्होंने शतकीय पारियां खेली हैं. उनका गेम देख कर लोग उनकी तुलना सचिन और विराट से कर रहे थे. साथ ही उनको विराट का उत्तराधिकारी भी कह रहे हैं. विराट का बल्ला भले ही बीते कुछ महीनो में ना चला हो लेकिन उन्होंने इसके भले बहुत से ऐसे रिकॉर्ड बनाए हैं जिनको अच्छे-अच्छे बल्लेबाज़ नहीं बना सकते.

शुभमन गिल को लेकर इस व्यक्ति ने दिया बड़ा बयान

इस आईपीएल गुजरात भले ही फाइनल न जीता हो. लेकिन गिल के बल्ले ने सभी को चौंका दिया. शुभमन गिल को दूसरा विराट कोहली कहा जा रहा है. ना सिर्फ इंडियन बल्कि पाकिस्तानी व्यक्ति भी यही कहते हैं की गिल अब विराट के उत्तराधिकारी हैं.

बता दें की, गुजरात टाइटन्स के कोच गैरी कर्स्टन ने शुभमन गिल के सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के साथ तुलना को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. गैरी कर्स्टन ने कई बाते कही हैं. जिसको लेकर अब सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया आ रही हैं.

गैरी कर्स्टन के बयान के बाद आए ये रिएक्शन

गैरी कर्स्टन के बयान के बाद से लोगो के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. उन्होंने कहा है की,

“वह एक युवा खिलाड़ी हैं, जिसके पास दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक होने के लिए अविश्वसनीय कौशल और दृढ़ संकल्प है. शुरुआत में इतनी जल्दी सचिन और विराट से उसकी तुलना करना अनुचित होगा.”

जानकारी के लिए बता दें की, शुभमन गिल 17 मैचों में 59.33 के औसत और 157.80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए हैं. वें 2016 में विराट कोहली के 973 रन के बाद एक आईपीएल सीज़न में सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बने हैं. उनके परफॉरमेंस की खूब तारीफ हो रही है.

 

ये भी पढ़ें: शुभमन गिल के पीछे SARA TENDULKAR भी पहुंची लंदन, स्टोरी शेयर करके किया प्यार का इकरार, तो GILL ने भी तोड़ दी रिलेशनशिप पर चुप्पी

Tags: आईपीएल, क्रिकेटर विराट कोहली, गैरी कर्स्टन, शुभमन गिल,