शुभमन गिल को कोच राहुल द्रविड़ ने अच्छे फॉर्म के बीच दे डाली चुनौती, कहा “रोहित-विराट को पहले छोड़ो पीछे”

By Tanu Chaturvedi On January 25th, 2023
शुभमन गिल

शुभमन गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड के खिलाफ 360 रन बनाए हैं। पहले मैच में शुभमन गिल ने दोहरा शतक जड़ा। वहीं, दूसरे वनडे में वो अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे। शुभमन गिल ने तूफानी बल्लेबाजी के बाद इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड हासिल हुआ है। इस सीरीज के बाद द्रविड़ ने गिल का इंटरव्यू लिया, इसको लेकर राहुल द्रविड़ ने कुछ बातें कहीं हैं।

राहुल द्रविड़ ने गिल के लिए कही ये बात

कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘मुझे लगता है कि उसके पिता ने कहा था कि शुभमन गिल क्या आप सिर्फ बूंदाबांदी ही दिखाओ या सच में हमें कोई बारिश या तूफान भी देखने को मिलेगा? मुझे लगता है कि पिछले एक महीने में आपने जो किया है, उससे आपको पिता को गर्व जरूर होगा।’

इस पर शुभमन गिल ने हंसते हुए कहा,  ‘हां, मुझे नहीं लगता कि वह इस खेल से बहुत ज्यादा खुश होंगे। मुझे इसी तरह खेलते रहना चाहिए। मुझे अब एक और बड़ा स्कोर बनाना चाहिए।’ इतना सुनकर द्रविड़ ने कहा, ‘आपके पिता का टास्क काफी कड़ा है। यदि हम आपको प्रेरित नहीं करेंगे, तो वह करेंगे इसलिए आप अच्छे हाथों में हैं।’ राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘शुभमन कई सारे 50 और 60 रन बना रहा था, लेकिन उसे शतक में तब्दील नहीं कर पा रहा था।’

शुभमन गिल ने खेली शानदार पारी

शुभमन गिल ने टीम इंडिया के लिए न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान शानदार पारी खेली है। इस सीरीज के पहले मैच में शुभमन ने डबल सेंचुरी लगाई। वहीं, तीसरे मैच में भी शतकीय पारी खेली थी। पोस्ट मैच सेरेमनी में शुभमन गिल ने इसका श्रेय टीम के भरोसे को दिया। गिल ने राहुल द्रविड़ से बातचीत में कहा कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान उन्हें लग रहा था कि ईशान किशन को मौका मिलेगा। उन्होंने बांग्लादेश में दोहरा शतक लगाया था। टीम मैनेजमेंट ने उन्हें मौका दिया। गिल बोले कि इससे उन्हें हौसला और हिम्मत मिली और वो खुलकर खेले।

Tags: न्यूजीलैंड सीरीज, राहुल द्रविड़, शुभमन गिल,