विराट कोहली और बाबर आजम से भी शानदार बल्लेबाजी कर रहा है ये युवा खिलाड़ी, हर मैच में करता है चौको की बारिश

By Adeeba Siddiqui On January 17th, 2023
बाबर आज़म और विराट कोहली (शुभमन गिल)

शुभमन गिल: भारत और श्रीलंका के बीच हाल में टी20 और वनडे सीरीज का अंत हुआ है. अब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीज का आगाज कल यानी 18 जनवरी से होगा. भारतीय टीम के खिलाड़ी इस समय फुल फॉर्म में नजर आ रही है. श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे में भारत ने श्रीलंका को 317 रनों से जीत हासिल की है.

इस बीच भारतीय टीम के एक युवा सलामी बल्लेबाज ने अपने फॉर्म और धाकड़ बल्लेबाजी से सबको आकर्षित किया है. ये खिलाड़ी भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए सबसे परफेक्ट ऑप्शन होगा.

इस खिलाड़ी ने किए मौके का सही उपयोग

भारत और श्रीलंका के बीच खेली गई वनडे सीरीज में भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को जगह दी गई थी और भारतीय चयनकर्ताओं का ये डिसीजन कही से भी गलत नहीं साबित हुआ. शुभमन गिल ने अपने जबरदस्त बल्लेबाजी और परफेक्ट प्रदर्शन से भारतीय टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए बेहद किफायती साबित हुए. बतौर ओपनर कप्तान रोहित शर्मा के साथ अच्छी साझेदारी निभाते हुए शुभमन गिल ने खुद की प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया.

भारतीय टीम में जगह हुई पक्की

भारतीय टीम के धाकड़ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने हाल से श्रीलंका के खिलाफ अपना घातक रूप दिखाते हुए बतौर ओपनर भारतीय टीम में कहीं न कहीं अपनी जगह पक्की कर ली है. श्रीलंका के खिलाफ इन्हें तीनों वनडे मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया गया और ये तीनों मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करते नजर आए और उन्होंने मौके का बिलकुल सही इस्तेमाल किया.

तीसरे वनडे में इनके बल्ले से 116 रनों की शतकीय पारी देखने मिली जिसने उन्हें काफी सुर्खियों में बटोर लिया. आगामी वनडे वर्ल्ड कप से पहले शुभमन गिल का ये फॉर्म उनके लिए काफी किफायती होने वाला है. इसको देखते हुए इस टूर्नामेंट में सिलेक्टर्स उन्हें जरूर जगह देने वाले हैं.

रोहित शर्मा के होंगे अच्छे साथी

भारतीय टीम के धाकड़ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने प्रदर्शन से भारतीय टीम के अच्छी शुरुवात देने के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा के साथ अच्छी साझेदारी भी निभाई. दोनों की साथ में ओपनिंग और अच्छी शुरुआत ने टीम को काफी फायदा दिया. गिल टीम को अच्छी शुरुआत देने के काबिल हैं और ये टीम के लिए काफी अच्छी बात है. अब तक के अपने करियर में शुभमन गिल ने 18 वनडे मैच खेले हैं जिनमें उनके द्वारा 894 रनों की पारी खेली गई है. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 5 अर्धशतक भी निकले हैं.

Tags: रोहित शर्मा, शुभमन गिल,