शुभमन गिल ने रच दिया एक नया इतिहास, दोहरा शतक जड़कर रोहित शर्मा, किशन और सचिन तेंदुलकर को छोड़ दिया पीछे

By Adeeba Siddiqui On January 19th, 2023
शुभमन गिल

शुभमन गिल: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला गया जो की हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. मैच में टॉस में बाजी मारते हुए भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम अपनी उम्मीदों पर खड़ी उतरी और न्यूजीलैंड के आगे 50 ओवर में एक बड़ा लक्ष्य रखा.

आज के इस मैच में भारतीय टीम के हीरो रहे युवा धाकड़ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल. शुभमन गिल ने आज कुछ ऐसा किया जिसकी लोग को उनसे उम्मीद तो थी लेकिन इतनी जल्दी वो ऐसा कर देंगे किसी ने ये नहीं सोचा था.

शुभमन गिल ने किया ये कमाल

भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज पहले वनडे मैच में शुभमन गिल ने भारत की ओपनिंग करते हुए कमाल का खेल दिखाया. आज के इस मैच में उनके बल्ले से दोहरा शतकीय पारी निकली. 149 गेंदों का सामना करते हुए शुभमन गिल ने 139.60 के स्ट्राइक रेट के साथ 208 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 19 चौके और 9 छक्के देखने मिले. ऐसा करते हुए शुभमन गिल ने अपने नाम कई बड़े रिकॉर्ड कर लिए हैं.

सबसे पहले वो दोहरा शतक जड़ने वाले युवाओं की सूची में सबसे पहले स्थान पर आ गए हैं. इससे पहले गिल के बल्ले से सबसे अच्छा स्कोर 130 रनों का रहा है. आज इस मैच में उनके दोहरे शतक के कमाल के बीच उनके बल्ले से लागतार 3 छक्के भी देखने मिले हैं.

दोहरा शतक जड़ने वाले भारतीय युवा खिलाड़ी.

23 साल 132 दिन शुभमन गिल बनाम न्यूजीलैंड, 2023
24 साल 145 दिन ईशान किशन बनाम बांग्लादेश 2022
26 साल 186 दिन रोहित शर्मा बनाम ऑस्ट्रेलिया 2013

IND vs NZ: भारत ने जड़े 349 रन

भारतीय टीम ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने पहले वनडे मैच में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 50 ओवर में 350 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इस दौरान भारतीय टीम ने 8 विकेट गवाए. भारतीय टीम के हीरो रहे शुभमन गिल जिन्होंने सबसे अधिक रन जड़े और दोहरी शतकीय पारी खेली.

इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने भी 34 रनों की पारी खेली. हार्दिक पांड्या ने 20 रन जड़े और वहीं सूर्यकुमार यादव ने 31 रन जड़े. बात करें विराट कोहली तो आज उनके लिए अच्छा दिन नहीं रहा और वो मात्र 8 रनों पर अपना विकेट गवा बैठे थे.

ODI में न्यूजीलैंड के खिलाफ सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर

208 रन शुभमन गिल हैदराबाद 2023
186* एस तेंदुलकर हैदराबाद 1999
181* एम हेडन हैमिल्टन 2007
169* डी कैलाघन सेंचुरियन 1994

Tags: IND vs NZ, शुभमन गिल,