IND vs SL: विराट कोहली संग दूसरी जीत के बाद थिरके ईशान किशन, सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो हुआ वायरल

भारत और श्रीलंका के बीच फिलहाल वनडे सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के दो मैच समाप्त हो चुके हैं और दोनों में ही जीत भारत की हुई है. इसी के साथ भारतीय टीम सीरीज में 2–0 की बढ़त से आगे बनी हुई है. सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 15 जनवरी जो खेला जाएगा. बीते दिन हुए सीरीज के दूसरे मैच में भारत ने श्रीलंका पर 4 विकेट से जीत हासिल की.
इस जीत की खुशी पूरी टीम में देखने मिली. सभी खिलाड़ियों ने मिल कर जश्न मनाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वायरल वीडियो में धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के साथ युवा खिलाड़ी ईशान किशन मस्ती में डांस करते नजर आ रहे हैं.
वायरल वीडियो में फैंस करते दिखे किंग कोहली
भारतीय टीम ने बीते दिन यानी 12 जनवरी को श्रीलंका पर शानदार जीत हासिल करी है. इस जीत के बाद भारतीय टीम ने सीरीज में पूरी तरह अपनी पकड़ बना ली है, जिसके चलते सीरीज में अब जीत तो भारत की ही होनी है चाहे वो आखिरी मैच हारे या फिर जीते. मैच में जीत अपने नाम कर करने के बाद भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी जम कर पार्टी करते नजर आए.
पार्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कैसे विराट कोहली और ईशान किशन मस्ती में डांस कर रहे हैं. विराट कोहली वैसे भी मस्ती करने से पीछे नहीं हटते हैं. जब भी मौका हाथ लगता है तब वो डांस करते नजर आते हैं. इस बार युवा बल्लेबाज ईशान किशन ने भी उन्हें सहयोग किया और दोनो ने मिल कर ईडन गार्डन में अपने मस्ती भरे डांस से चार चांद लगा दिया.
Virat Kohli and Ishan Kishan dancing after the yesterday's ODI series win at Eden Gardens! pic.twitter.com/pV6BvsFIIZ
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) January 13, 2023
विराट कोहली की हुई फॉर्म वापसी
भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में किफायती साबित हुए हैं. उन्होंने सीरीज के पहले मैच में जहां गजब की बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ डाला वहीं सीरीज के दूसरे मैच में उन्होंने अपनी फील्डिंग का कमाल दिखाते हुए शॉर्ट रोका.
विराट कोहली ने लंबे समय बाद अपने फॉर्म में वापसी की है और वो उसमें बने हुए हैं. विराट कोहली के बल्ले से निकला हुआ शतक उनके वनडे करियर का 4 साल बाद निकला हुआ शतक रहा, जिसने हर किसी को प्रभावित किया है. विराट कोहली का फॉर्म अच्छा बना हुआ है और ये टीम इंडिया के लिए बेहद किफायती भी है.