IND vs PAK: पाकिस्तान की हार के बाद बौखलाए शोएब अख्तर ने भारतीय टीम पर लगा दिया आरोप, सभी रह गए हैरान

By Twinkle Chaturvedi On August 29th, 2022
IND vs PAK: "दोनों टीमों ने मैच हारने की कोशिश की"- पाकिस्तान की हार के बाद बौखलाए शोएब अख्तर ने भारत को भी लपेट लिया

शोएब अख्तरः 28 अगस्त को भारत (INDIA) और पाकिस्तान (PAKISTAN) के बीच एशिया कप 2022 का धमाकेदार मुकाबला खेला गया। जिसे भारतीय टीम ने 5 विकेट से अपने नाम कर टी20 विश्व कप 2021 में मिली 10 विकेट की हार का बदला पूरा कर लिया हैं। इस हार के बाद पाकिस्तानी दिग्गज शोएब अख्तर (SHOAIB AKHTAR) पाकिस्तान की टीम पर काफी ज्यादा नाराज होते नजर आए हैं। खासकर मोहम्मद रिजवान की धीमी पारी पर अख्तर जमकर भड़कते दिखें हैं।

रिजवान ऐसे रन बनाएंगे ते कैसे काम चलेगा- शोएब अख्तर

पाकिस्तान की टीम कल अपने सबसे बड़े राइवल भारत के आगे सिर झुकाती नजर आयी। पाकिस्तान की बल्लेबाजी कर भारत के गेंदबाजों के आगे पूरी तरह फ्लॉप हो गई। कप्तान बाबर आजम 10 रन पर पवेलियन लौट चलें। वहीं मोहम्मद रिजवान की धीमी पारी ने पाकिस्तान को काफी घांव दिए। पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर ने मैच खत्म होने के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि दोनों टीमों की सेलेक्शन काफी खराब रही थी। वहीं दोनों टीमें हारने का मन भी बना चुकी थी।

“मैं सबसे पहले दोनों टीमों को मुबारकबाद देना चाहूंगा। भारत और पाकिस्तान दोनों टीम्स ने यह मैच हारने की पूरी कोशिश की, जिसमें इंडिया काफी हद तक कामयाब़ हो भी गया था। मगर अंत में हार्दिक पंड्या ने टीम की नैया पार लगा दी अगर मोहम्मद रिज़वान 42 बॉल खेलकर 43 रन बनाएंगे तो कैसे काम चलेगा। उन्होंने पहले छह ओवर में 19 डॉट बॉल खेली, पावरप्ले में इतनी डॉट बॉल करने से आप मुश्किल में फंसोगे ही।

https://twitter.com/shoaib100mph/status/1563987816324923393?s=20&t=QvxdY1cD-ao55MCtx9FnHw

दोनों टीमों के सिलेक्शन समझ से बाहर हैं….- शोएब अख्तर

शोएब अख्तर ने दोनों टीमों के सिलेक्शन को लेकर सवाल उठाया हैं। कल भारतीय टीम में सबसे बड़ा बदलाव युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत थे, ऋषभ को टीम मैनेजमेंट ने प्लेइंग 11 से ड्राप कर दिया था। उनकी जगह पर दिनेश कार्तिक को विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम में जगह मिली थी। शोएब अख्तर ने भारत के इस सिलेक्शन को लेकर भी अपनी बात रखी हैं-

“’रोहित शर्मा और बाबर आज़म, दोनों ने खराब टीम सेलेक्शन करने की पूरी कोशिश की रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को ड्रॉप किया, वहीं हमने इफ्तिखार को चार नंबर पर खिला दिया। मैंने कितनी बार कहा कि बाबर आजम ओपन ना करें, वो तीसरे नंबर पर आकर खुद इनिंग को एंकर करें। इसी तरह इंडिया ने सूर्यकुमार से पहले जडेजा को खिलाया, जो कि समझ से बाहर है।”

Tags: बाबर आजम, भारत बनाम पाकिस्तान, रोहित शर्मा, शोएब अख्तर,