भारत की दोबारा हार पर फूला ना समां रहा है पाक, Shoaib Akhtar ने फिर गिनाई रोहित शर्मा के टीम की गलतियां

By Satyodaya On September 7th, 2022
भारत की दोबारा हार पर इठलाया पाक, Shoaib Akhtar ने फिर गिनाई टीम की गलतियां

एशिया कप 2022 के सुपर 4 का रोमांचक मुकाबला बीते दिन भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया, जिसमें भारत को फिर से हार का मुंह देखना पड़ा, तो वहीं पाकिस्तान के बाद श्रीलंका से मिली हार एशिया कप के फाइनल में क्वालीफाई करने के लिए भारत लगभग आउट हो गया है। अब ऐसे में पाक टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने श्रीलंका में मिली हार के लिए भारतीय टीम की गलतियां फिर से गिनवाई है।

टीम की गलतियां बताने सामने आए शोएब अख्तर

भारत की दोबारा हार पर इठलाया पाक, Shoaib Akhtar ने फिर गिनाई टीम की गलतियां

शोएब अख्तर ने भारत को श्रीलंका के हाथों मिली हार के बाद टीम की गलतियां बताना शुरू किया। उन्होंने कहा कि कप्तान रोहित शर्मा असहज दिखाई दे रहे थे तो उन्होंने लगातार टीम में बदलाव करने पर भी कई सारे सवाल उठाए उन्होंने कहा कि

“अब आते हैं इंडिया की तरफ, इंडिया का परफॉर्मेंस क्या है? इंडिया को यहां से कहां जाना है। एक गलती तो आपने नहीं करनी है कि आपने अब कप्तान हटाना है। कप्तान नहीं हटाना है आपने, रोहित शर्मा काफी अनकंफर्टेबल दिखे, वह मैदान पर चिल्ला रहे थे, चीख रहे थे। इंडियन कैंप में देखें तो तीन मैचों में तीन बदलाव कर डाले। आर अश्विन को ले आए, ऋषभ पंत को ले आए, दिनेश कार्तिक को ड्रॉप कर दिया। रवि बिश्नोई को ड्रॉप किया।”

भारतीय टीम के लिए अच्छी चीज

भारत की दोबारा हार पर इठलाया पाक, Shoaib Akhtar ने फिर गिनाई टीम की गलतियां

अख्तर ने अपने बयान में आगे कहा कि जो भी हुआ है वह टीम इंडिया के लिहाज से बढ़िया हुआ है। उन्होंने कहा कि यह भारत के लिए अच्छा वेक अप कॉल है इसके आगे उन्होंने कहा कि

“मुझे ऐसा लगा कि टीम में थोड़ी अनिश्चितता है। जब टीम में बहुत बदलाव होते हैं, तब हम अंदाजा लगा लेते थे कि सब सही नहीं चल रहा है। अगर हम पॉजिटिव चीजों पर नजर डालें, तो इंडिया के लिए यह बहुत अच्छा वेक-अप कॉल है। खासकर टीम इंडिया को यह बात पता चल गई कि फाइनल XI कैसा होना है। ये बहुत अच्छी चीज हुई है इंडिया के लिए।”

बॉलिंग को तगड़ा करना जरूरी

शोएब अख्तर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए यह भी बोला कि वर्ल्ड कप आने से पहले उन्हें अपनी फाइनल 11 क्या होनी चाहिए उस पर फिर से विचार करना चाहिए। यही नहीं बल्कि उन्हें अपनी बोलिंग पर भी काफी काम करना होगा। उन्होंने कहा कि

“भारत को यह देखना होगा कि वर्ल्ड कप से पहले इनके लिए वेक-अप कॉल आई है और यह भी आया है कि फाइनल XI क्या होना चाहिए। पूरी तरह देखें तो इंडिया की परफॉर्मेंस उतनी बुरी नहीं रही है। यहां से जरूरत है कि टीम इंडिया अपनी बॉलिंग को तगड़ा करे।”

इसे भी पढ़ें-Asia Cup 2022 में हार का सामना करने वाली टीम ही खेलेगी T20 World Cup, रोहित शर्मा ने कर दिया बड़ा खुलासा

Tags: भारतीय किकेट टीम, रोहित शर्मा, शोएब अख्तर,