Asia Cup 2022 में हार का सामना करने वाली टीम ही खेलेगी T20 World Cup, रोहित शर्मा ने कर दिया बड़ा खुलासा

By Satyodaya On September 7th, 2022
Asia Cup 2022 में हार का सामना करने वाली टीम ही खेलेगी T20 World Cup, रोहित शर्मा ने की बड़ी बात

एशिया कप (Asia Cup 2022 ) में दूसरी बार हार मिलने के बाद भारतीय टीम इस टूर्नामेंट से लगभग बाहर ही हो चुकी है. सुपर 4 के पहले मुकाबले में पाक से हारने के बाद मंगलवार को भारतीय टीम को श्रीलंका से भी हार देखनी पड़ी. अब तो बस भगवान की वजह से फाइनल में जगह मिल सकती है. भारत को लगातार दो बार हार से सभी लोग काफी दुखी हैं और सोशल मीडिया पर कैप्टन रोहित शर्मा सहित पूरी टीम इंडिया भला-बुरा कोस रहे हैं.

फिलहाल रोहित शर्मा को इस बात से कोई भी असर नहीं पड़ता. उनका इस बारे में कहना है कि एशिया कप के बाद टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup)के लिए उनकी टीम अब पूरी तरह से तैयार है.

तैयार है पूरी टीम

अक्टूबर महीने के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप होने वाला है. रोहित के अनुसार वो इस टूर्नामेंट के लिए टीम तैयार करने में व्यस्त है, जिस वजह से सभी खिलाड़ियों को आजमाया जा रहा है. अपनी टीम के बारे में रोहित शर्मा ने कहा कि अभी कुछ और खिलाड़ियों को अवसर मिलेगा. उन्होंने बोला कि,

‘ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ हम कुछ और खिलाड़ियों को मौका देंगे. उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान होगा. फिलहाल जो टीम है वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए 95 प्रतिशत तय है. कुछ बदलाव बाद में होंगे.’

कुछ सीखेंगे खिलाड़ी

बीते दिन मैच हारने के बाद रोहित शर्मा जो कि टीम के कप्तान ने बात करते हुए कहा कि टीम के बारे में बताया। इंटरव्यू के दौरान वो बोले कि

‘हम लगातार दो हार से परेशान नहीं है. हमारी टीम में काफी काबिलियत है और हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं. रोहित ने आगे यह भी कहा कि एशिया कप से टीम को काफी चीजें सीखने को मिली हैं जो कि आने वाले समय में उनको और पूरे ग्रुप को बहुत काम में आने वाला है.’

श्रीलंका ने एक गेंद बाकी रहते ही 174 रन का लक्ष्य पूरा कर लिया. रोहित के अलावा भारत के लिये ( 41 गेंद में 72 रन ) को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी न खेल सका. मैच खत्म होने के बाद रोहित ने कहा कि, हमें 10-15 रन और बनाने चाहिये थे. जिम्मेदारी से बल्लेबाजों को बल्ला चलाना होगा और शॉट्स चयन में भी सतर्क रहना पड़ेगा.

Read More-PAK vs AFG: पाकिस्तान 2 लगातार जीत के बाद बरकरार रखेगी अपना जलवा या फिर अफगानी टीम करेगी पलटवार, जानें क्या कहती हैं पिच रिपोर्ट

Tags: एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप, रोहित शर्मा, श्रीलंका क्रिकेट टीम,