PAK vs AFG: पाकिस्तान 2 लगातार जीत के बाद बरकरार रखेगी अपना जलवा या फिर अफगानी टीम करेगी पलटवार, जानें क्या कहती हैं पिच रिपोर्ट

By Twinkle Chaturvedi On September 7th, 2022
PAK vs AFG: पाकिस्तान 2 लगातार जीत के बाद बरकरार रखेगी अपना जलवा या फिर अफगानी टीम करेगी पलटवार, जानें क्या कहती हैं पिच रिपोर्ट

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तानः एशिया कप 2022 के सुपर-4 स्टेज का चौथा मुकाबला पाकिस्तान (PKSIATAN) और अफगानिस्तान (AFGHANISTAN) के बीच 7 सितंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम (SHARJAH CRICKET STADIUM) में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम जो अपने पिछले मुकाबले में भारत (INDIA) को 5 विकेट से हराकर दो लगातार मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आ रही हैं।

वहीं अफगानिस्तान जो अपने पिछले मुकाबले में श्रीलंका (SRILNAKA) से हार कर आ रही हैं। टूर्नामेंट के इस कदम पर ट्रॉफी की ओर आगे बढ़ने के लिए टीमों को अपना हर मैच जीतना अहम हैं। पाकिस्तान का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के सामने शानदार रहा हैं। एशिया कप के इस मुकाबले में भी पाक टीम अपना रिकॉर्ड कायम रखना चाहेगी।

गेंदबाजी और बल्लेबाजी में शानदार दिखाई दे रही पाकिस्तान के आगे अफगानी टीम को चुनौती जरूर मिलेगी। आइए जानते हैं पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच में पिच का हाल कैसा रहेगा।

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान शारजाह स्टेडियम पिच रिपोर्ट

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान शारजाह स्टेडियम पिच रिपोर्ट

पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के बीच एशिया कप 2022 के सुपर-4 स्टेज का चौथा मुकाबला शारजाह क्रिकेट मैदान में खेला जाएगा। अफगानिस्तान इस मैदान की चैंपियन रही हैं, अफगानी टीम ने इस मैदान पर सबसे ज्यादा टी20 मुकाबले खेले हैं और जीते भी हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान की टीमें टी20 अंतराष्ट्रीय मुकाबले में सिर्फ दो बार टकराई हैं। जिसमें पाकिस्तान ने दोनों बार अफगानी टीम को करारी शिकस्त दी हैं।

शारजाह की पिच बहुत धीमी और नीची है और जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है यह बल्लेबाजी के लिए कठिन होता जाता है।  टीमें अक्सर इस स्थल पर पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती हैं क्योंकि ओस के कारण भी सतह आसान नहीं होती है। जब शारजाह में ओस की वजह से गेंद फिसलनी शुरू होती है, तो बल्लेबाजों के लिए यह और भी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि उनके साथ काम करने के लिए उछाल नहीं होता है।

हालांकि, शारजाह में दूसरी गेंदबाजी के साथ मुख्य मुद्दा यह है कि अगर गेंद ओस के कारण गीली हो जाती है तो गेंदबाज गेंद को ठीक से पकड़ नहीं पाएंगे। साथ ही, इस मैदान पर सीमाएं बहुत छोटी हैं, यही वजह है कि पीछा करने वाली टीम छक्कों की झड़ी लगाकर किसी भी स्तर पर खेल में आ सकती है। इस मैदान पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने ज्यादा मुकाबले जीते हैं। पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान के मुकाबले में भी इसलिए कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेते ही नजर आ सकते हैं।

पाकिस्तान और अफगानिस्तान संभावित प्लेइंग 11

पाकिस्तानी टीम- बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमन, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, असिफ अली, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हरिस रॉफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन।

अफगानिस्तान टीम- हजरतुल्लाह ज़ज़ई, रहमनुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जद़रान, नजीबुल्लाह जद़रान, मोहम्मद नबी (कप्तान), करीम जन्नत, राशिद खान, नवीन उल हक़, फजल हक़ फारूकी, मुजिब उर रहमान।

Tags: एशिया कप 2022, पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, बाबर आजम, मोहम्मद नबी,