IND vs SL: आखिर क्यों भारतीय टीम में ENTRY मिलते ही शिवम मावी को मिल गया शानदार डेब्यू? जानिए इसकी 4 बड़ी वजह

By Tanu Chaturvedi On January 4th, 2023
ऋषभ पंत (युजवेंद्र चहल)

टीम इंडिया का श्रीलंका टीम के साथ टी20 मुकाबला शुरु हो चुका है। दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7 बजे से खेला जा रहा है। मैच से पहले श्रीलंका टीम के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया की तरफ से हार्दिक पांड्या कप्तानी कर रहे हैं। इनकी कप्तानी में टीम के शिवम मावी और शुभमन गिल को इंटरनेशनल टी20 सीरीज के लिए डेब्यू करने का मौका मिला है। आज हम आपको बताएंगे कि क्यों शिवम के डेब्यू को इतना आसान कहा जा रहा है।

ये हैं शिवम मावी की क्वॉलिटीज

टीम इंडिया में टी20 सीरीज के लिए डेब्यू करने वाले शिवम मावी के डेब्यू को जितना आसान कहा जा रहा है, ये उतना है नहीं। क्योंकि इसके पीछे शिवम मावी की मेहमत है। शिवम टीम इंडिया के लिए तेज गेंदबाजी के साथ ही विकेट लेने में माहिर हैं। टी20 में शिवम ने अब तक 46 विकेट अपने नाम किए है।

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में मावी ने 10 मैचों में 44 विकेट और लिस्ट-ए क्रिकेट में 59 विकेट लिए हैं। यानि कि विकेट लेने के मामले में शिवम मावी का कोई जवाब नहीं है। वहीं, टीम इंडिया को जैसे गेंदबाजों की जरूरत है, शिवम अपनी गेंद से वैसा ही गेम खेलते हैं। शिवम मावी आखिरी ओवर में टीम के लिए अच्छा गेम खेलते हैं।

अर्शदीप के अनफिट होने पर मिला मौका

अर्शदीप सिंह के रूप में भारत के पास एक अच्छा खिलाड़ी है। लेकिन वह इस समय अनफिट हैं, जिसके चलते शिवम मावी पर बोर्ड ने भरोसा दिखाया है। अर्शदीप सिंह ने भी हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में डेब्यू किया था। शिवम से टीम इंडिया के फैंस इस गेम में शानदार परफॉर्मेंस चाहेंगे। वहीं इस मैच में सूर्यकुमार यादव के बल्ले का जादू भी फैंस देखना चाहेंगे।

Tags: अर्शदीप सिंह, टीम इंडिया, शिवम मावी, श्रीलंका सीरीज,