IND vs SL: शिवम मावी और उमरान के दमपर श्रीलंका को रोमांचक मैच में 2 रनों से टीम इंडिया ने हराया, अक्षर पटेल अंत में बने हीरो

भारत बनाम श्रीलंका टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें श्रीलंका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा श्रीलंका की टीम नहीं कर सकी और मैच 2 रनों से हार गई. मैच के साथ सीरीज का शानदार आगाज हुआ है. शिवम मावी भारतीय टीम के हीरो साबित हुए हैं.
भारतीय टीम ने दिया था 163 रनों का लक्ष्य
टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत नहीं मिली. डेब्यू कर रहे सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल मात्र 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए तो वहीं सूर्यकुमार यादव भी 7 रन ही जोड़ सके. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 37 रनों के बेहद अहम पारी खेली. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे संजू सैमसन मात्र 5 रन जोड़कर ही पवेलियन लौट गए.
कप्तान हार्दिक पांड्या ने 27 गेंदो में सिर्फ 29 रन ही बनाए. अंत में बल्लेबाजी करते हुए दीपक हुड्डा ने 23 गेंदो में नाबाद 41 रनों की पारी खेली. वहीं ऑलरांउडर अक्षर पटेल ने 20 गेंदो में 31 रन बनाकर उनका साथ दिया. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने पारी खत्म होने तक 5 विकेट गंवाकर 162 रन बनाए. श्रीलंका के लिए गेंदबाजी में दिलशान मधुशंका, महेश थीक्षाना, चमिका करूणारत्ने, धंनजय डी सिल्वा और वानिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट हासिल किया.
शिवम मावी के दमपर श्रीलंका की टीम को मिली 6 रनों की हार
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम को अच्छी शुरूआत नहीं मिली. सलामी बल्लेबाज प्रथुम निसंका मात्र एक रन ही बना सके. दूसरे सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 28 रनों की पारी खेली. नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने धंनजय डी सिल्वा ने 8 रन ही बनाए. वहीं चरिथ असलंका भी सिर्फ 12 रन ही जोड़ सके. वहीं भानुका रजापाक्षा ने 10 रन जोड़े.
अंत में कप्तान दसुन शनाका ने 45 रन तो वहीं उपकप्तान वानिंदु हसरंगा ने 21 रन बनाकर लड़ाई की. जोकि काफी साबित नहीं हुआ और उनकी टीम 2 रनों से मैच हार गई. भारतीय टीम के लिए शिवम मावी ने 4 विकेट तो वहीं उमरान मलिक ने 2 अहम विकेट अपने नाम किया. वहीं हर्षल पटेल ने भी 2 विकेट झटके. जिसके कारण ही भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. शिवम मावी ने खेल को पूरी तरह से पलट दिया.
Tags: भारत बनाम श्रीलंका, युजवेंद्र चहल, शिवम मावी, हर्षल पटेल,