टीम इंडिया के इस युवा खिलाड़ी में नजर आती है इरफान पठान की छवि, स्विंग से बल्लेबाजो में पैदा करता है डर

By Tanu Chaturvedi On December 30th, 2022
शिवम मावी

टीम इंडिया ने हाल ही बांग्लादेश सीरीज खेली थी और सीरीज को 2-0 से अपने नाम भी किया था। इस सीरीज में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार परफॉर्मेंस किया। टीम इंडिया के चयनकर्ता इस समय सीरीज के लिए युवा और नए खिलाड़ियों पर भरोसा दिखा रही है। इसी कड़ी में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में एक नए खिलाड़ी को मौका दिया गया है, जिसका नाम है शिवम मावी।

दिखती है इरफान पठान की छवि

शिवम मावी में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान की छवि दिखाई देती है। दोनों तरफ स्विंग करने की काबिलियत इस गेंदबाज में है जो पावर प्ले में एक अच्छे विकेट टेकर साबित हो सकते हैं। उनकी गेंद में काफी वेरिएशन भी नजर आता है, जो बल्लेबाजों को चकमा देने में माहिर है। उनके गेम को देख ऐसा माना जा रहा है कि वह टीम इंडिया के लिए भविष्य में अच्छे खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

कुछ ऐसा है शिवम मावी का करियर

शिवम मावी 24 साल के शानदार गेंदबाज हैं। उन्होंने 10 फर्स्ट क्लास मैच में 44 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, 38 लिस्ट ए मैच में उनके नाम 63 विकेट हैं। 2018 अंडर-19 वर्ल्डकप के लिए उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया। इसके बाद वह रणजी और आईपीएल में जगह बनाने में कामयाब हुए। आईपीएल 2018 से 2021 तक कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से खेले और शानदार प्रदर्शन किया।

इसके बाद शिवम मावी को आईपीएल 2023 के लिए उन्हें गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा गया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंडिया-ए टीम में क्वाड्रेंगुलर सीरीज खेल चुके हैं। शिवम विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश टीम में खेलते हैं। विजय हजारे ट्रॉफी में शिवम के नाम एक हैट्रिक और पांच विकेट हैं। फिलहाल उनको इंटरनेशनल सीरीज में श्रीलंका की ओर से टी20 सीरीज में शामिल किया गया है। वह टीम के लिए अच्छा परफॉर्म करेंगे, ऐसा उनके फैंस चाहते हैं।

Tags: इरफ़ान पठान, टीम इंडिया, शिवम मावी, श्रीलंका सीरीज,