टी20 विश्व कप 2022 में जगह नहीं मिलने पर बुरी तरह निराश हुआ स्टार ऑलरांउडर खिलाड़ी, वनडे विश्व कप को लेकर की भविष्यवाणी

By cricket writer On October 10th, 2022
बीसीसीआई

टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिये भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) की घोषणा हो चुकी है. इसी बीच कुछ खिलाडियों को टीम में जगह मिल गई तो कुछ बाहर हो गये है. बाहर होने वाले प्लेयर्स में एक नाम शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) का भी है. शार्दुल भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज (Fast Bowler) है. शार्दुल टीम न शामिल हो पाने को लेकर काफी दुख में है. इसी बीच उन्होंने अपना दुख शेयर किया.

शार्दुल ठाकुर हो गए थे बेहद निराश

टी20 विश्वकप से बाहर होने के बाद शार्दुल ठाकुर का छलका दर्द

टी20 विश्वकप से बाहर होने के बाद शार्दुल ठाकुर का छलका दर्द

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर हो जाने के बाद से शार्दुल ठाकुर काफी ज्यादा दुख में है. इसी बीच उन्होंने अपना दुख शेयर करते हुए कहा कि

”विश्वकप में मेरा चयन नहीं हुआ तो कोई बात नहीं अभी मेरे अंदर काफी क्रिकेट बचा है, हालांकि विश्वकप में शानदार खेल खेलना हर प्लेयर का एक बड़ा सपना होता है. इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि यदि उन्हें वनडे विश्वकप में खेलने का मौका मिला तो अपनी टीम की जीत के लिये पूरा योगदान दूंगा. ”

शार्दुल ठाकुर का खेल

टी20 विश्वकप से बाहर होने के बाद शार्दुल ठाकुर का छलका दर्द

टी20 विश्वकप से बाहर होने के बाद शार्दुल ठाकुर का छलका दर्द

शार्दुल ठाकुर(Shardul Thakur) शानदार गेंदबाज के साथ बैटिंग में भी कमाल दिखा चुके है. शार्दुल ने साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ एकदिवसीय (ODI) मैच में काफी कठिन हालात में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 66 गेंदो पर 93 रनों की पार्टनशिप करते हुए टीम की मैच में शानदार वापसी करवाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

हालांकि वो मैच 9 रनों से टीम इंडिया हार गई थी, लेकिन शार्दुल ने उस मैच में शानदार खेल दिखाया. इसके साथ वो अपनी गेंदबाजी से तो कई बार कमाल दिखा ही चुके है. दीपक चाहर (Deepak Chahar) के चोटिल हो जाने के बाद से ये उम्मीद की जा रही है कि अगर चाहर बाहर होते है तो उनके विकल्प के रूप में शार्दुल ठाकुर को टीम में चांस मिल जाए.

इसे भी देखें IND vs SA: साऊथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में चकनाचूर करने की फिराक में हैं शिखर धवन, 2 खिलाड़ियों का डेब्यू करवा बनाएंगे जबरदस्त प्लेइंग 11

Tags: टी20 विश्वकप 2022, शार्दुल ठाकुर,