IND vs SA: साऊथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में चकनाचूर करने की फिराक में हैं शिखर धवन, 2 खिलाड़ियों का डेब्यू करवा बनाएंगे जबरदस्त प्लेइंग 11

By Twinkle Chaturvedi On October 8th, 2022
IND vs SA: साऊथ अफ्रीका को दूसरे वनडे में चकनाचूर करने की फिराक में हैं शिखर धवन, 2 खिलाड़ियों का डेब्यू करवा बनाएंगे जबरदस्त प्लेइंग 11

शिखर धवनः भारत (INDIA) और साऊथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही हैं। सीरीज के पहले मैच में साऊथ अफ्रीका ने भारत को 9 रन से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली हैं। भारत को सीरीज पर अपना दावा कायम करने के लिए दूसरा मैच जीतना बेहद जरूरी हैं। सीरीज का दूसरा वनडे मैच 9 अक्टूबर को जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम रांची (JSCA STADIUM RANCHI)  में दोपहर 1ः30 बजे से खेला जाएगा।

दूसरे वनडे मुकाबले में जीत दर्ज कर कप्तान शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेंगे। सीरीज बराबर करने के लिए शिखर धवन को प्लेइंग 11 में बदलाव भी करने पडेंगे। दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) के दूसरे मैच में खेलने की उम्मीद थी लेकिन वह चोटिल होकर सीरीज से ही बाहर हो चुके हैं। आइए जानते हैं दूसरे वनडे मैच में साऊथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की प्लेइंग 11 क्या रहेगी।

 टॉप ऑर्डर में बड़ा बदलाव करेंगे शिखर धवन

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रही थी। ओपनिंग जोडी भी पूरी तरह ठप नजर आई थी। शिखर धवन (SHIKHAR DHAWAN) 4 और शुभमन गिल (SHUBMAN GILL) 3 रन पर आऊट हो गए थे। लेकिन भारतीय टीम ओपनिंग जोड़ी में कुछ बदलाव करती हुई नजर नहीं आएगी। दोनों बल्लेबाजों का पिछले के बाकी मुकाबलों में प्रदर्शन अच्छा हैं इसलिए दूसरे वनडे में यही जोड़ी ओपनिंग करते हुए नजर आएगी।

तीन नंबर पर ईशन किशन (ISHAN KISHAN) नजर आएंगे। चौथे नंबर पर हमें श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) नजर आएंगे जो पिछले मुकाबले में हमें पांच नंबर पर दिखे थे। संजू सैमसन (SANJU SAMSON) इस बार पांच नंबर पर उतरकर मिडिल ऑर्डर संभालते हुए नजर आएंगे। संजू और श्रेयस ने पिछले मुकाबले में शानदार खेल दिखाया था। दूसरे वनडे में भी उनसे यही उम्मीद जताई जा रही हैं।

रजत पाटिदार और शाहबाज को मिलेगी जगह

पहले वनडे मैच में भारत के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज सारे ओपनिंग बल्लेबाज थे लेकिन तब भी भारत की टॉप ऑर्डर फ्लॉप होती दिखी थी। रजत पाटिदार जिनके डेब्यू का सब इंतजार कर रहे थे। लेकिन पहले मैच में उन्हें डेब्यू नहीं मिला था। दूसरे वनडे मैचमें रजत पाटिदार (RAJAT PATIDAR)  डेब्यू करते नजर आ सकते हैं। रजत को ऋतुराज की जगह प्लेइंग 11 में जगह मिल सकती हैं।

ऋतुराज जो पिछले मैच में 42 गेंदों में 19 रन बनाकर आऊट हो गए थे। रजत के साथ-साथ शाहबाज अहमद (SHAHBAZ AHMED) जो भारत के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं लेकिन अब तक उन्हें डेब्यू नहीं मिला हैं। शाहबाज को रवि बिश्नोई की जगह पर प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा। शाहबाज के मौजूदगी से भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में गहराई होगी।

शार्दुल और कुलदीप के कंधे होगी गेंदबाजी क्रम की जिम्मेदारी

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भारत की गेंदबाजी शुरूआत में शानदार थी। लेकिन टीम अंत में डेविड मिलर और हेनरिक क्लासेन की साझेदारी को तोड़ नहीं पाई जिसके चलते साऊथ अफ्रीका 249 रन पर पहुंच गई। भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR)  और कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) की सबसे किफायती गेंदबाज थे।

शार्दुल ने अपने 8 ओवरों में 35 रन देकर 2 विकेट लिए थे वहीं कुलदीप ने अपने 8 ओवरो में 39 रन देकर 1 विकेट चटकाया था।  दूसरे वनडे मैच में दोनों गेंदबाजों के ऊपर फिर से बड़ी जिम्मेदारी रहेगी। मोहम्मद सिराज (MOH. SIRAJ), शार्दुल ठाकुर और मुकेश कुमार तेज गेंदबाजों के भूमिका में रहेंगे।

आवेश खान की जगह पर मुकेश कुमार (MUKESH KUMAR) को शिखर धवन प्लेइंग 11 में जगह देते दिखाई देंगे। मुकेश हाल ही में ईरानी कप के दौरान शानदार नजर आए हैं। अहर शिखर कुछ बदलाव करना चाहें तो आवेश की जगह पर मुकेश को मौका मिल सकता हैं।  वहीं रवि बिश्नोई (RAVI BISHNOI) की जगह शाहबाज अहमद (SHAHBAZ AHMED)  दिखाई देंगे। स्पिन डिपॉर्टमेंट में हमें कुलदीप यादव और शाहबाज अहमद दिखने वाले हैं।

साऊथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भारत की प्लेइंग 11

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशन किशन, रजत पाटिदार, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, शाहबाज अहमद।

Tags: भारत बनाम साऊथ अफ्रीका, भारतीय क्रिकेट टीम, रजत पाटिदार, शिखर धवन, संजू सैमसन,