“अर्जुन तेंदुलकर कितना नसीब वाला है ना अब्बू…” सरफराज खान ने अपने पिता से कही दिल को छू लेने वाली बात

By Adeeba Siddiqui On January 22nd, 2023
सरफराज खान

भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान आज कल सोशल मीडिया पर लाइमलाइट में बने हुए हैं. भारत के युवा बल्लेबाज सरफराज खान इन दिनों सोशल मीडिया से लेकर अखबारों की सुर्खियों तक में छाए हुए हैं. घरेलू क्रिकेट में इनका धमाल जारी है, जहां ये लगातार अपने बल्ले से शतक जड़ते दिख रहे हैं. ऐसा लंबे समय बाद हुआ है जब सरफराज खान को इस तरह की सुर्खियां मिल रही है जिसके लिए वो सालों से मेहनत कर रहे थे. घरेलू मैचों में मुंबई की ओर से खेलते हुए सरफराज खान काफी अहम भूमिका निभा रहे हैं.

उनके करियर के आज इस मुकाम पर पहुंचने के पीछे का सबसे बड़ा योगदान उनके पिता का रहा है. जिन्होंने लगातार उनके पीछे मेहनत की है ताकि उनकी प्रतिभा को निखारा जा सके. सरफराज खान के पिता ने बताया है की सरफराज खान को एक समय ऐसा था जब इस बात का काफी अफसोस था की वो सचिन तेंदुलकर के बेटे नहीं थे, लेकिन धीरे धीरे वक्त के साथ उन्हें इस बात का एहसास हो गया और उनका नजरिया और उनकी सोच बदल गई.

सरफराज खान के लिए उनके पिता

मीडिया से बात करते हुए भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान ने बताया की उनके पिता नौशाद खान उनके लिए क्या मायने रखते हैं. उन्होंने अपने पिता को लेकर उनके साथ के एक बेहद गंभीर घटना को साझा किया और बताया,

‘सरफराज जूनियर गेम्स में अर्जुन के साथ खेलता था. एक दिन वो मेरे पास आया और बड़ी मासूमियत से कहा कि अब्बु अर्जुन कितना नसीबवाला है. अर्जुन सचिन सर का बेटा है. उसके पास कार, आईपैड है. ये सुनकर मैं कुछ बोला नहीं.’

इस बातचीत के कुछ समय बाद ही सरफराज ने अपने पिता के गले लग कर उन्हें कहा,

‘लेकिन मैं अर्जुन से ज्यादा लकी हूं. मेरे पास आप हो जो अपना पूरा दिन मुझे दे सकते हो, अर्जुन के पिता उसके लिए ये नहीं कर सकते हैं.’

सरफराज के लिए पिता के जतन

भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान के पिता का उनको आज इस मकाम तक पहुंचाने में काफी अहम योगदान रहा है. उन्होंने काफी मेहनत करते हुए उन्हें क्रिकेटर बनाने का प्रयास किया है. सरफराज के पिता उन्हें हमेशा कहा करते थे की अगर रोजाना 2500 गेंद हिट करने में कामयाब हुए तो ही साल के अंत में संख्या एक लाख हो पाएगी.

खुद वो सरफराज खान को अभ्यास कराते थे और इसी ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाने का काम किया है. इसी आत्मविश्वास के दम पर ही सरफराज खान आज लंबी पारी खेलने के काबिल होते हैं. पिछले कुछ साल से देखा जाए तो सरफराज का प्रदर्शन और उनका फॉर्म घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन बना हुआ है और वो रनों की भरमार लगा रहे हैं.

Tags: नौशाद खान, सरफराज खान,