ईशान किशन और ऋषभ पंत के कारण टीम इंडिया के इस शानदार खिलाड़ी को लगेगा झटका, होना पड़ेगा टीम से बाहर

By Tanu Chaturvedi On December 26th, 2022
ईशान किशन (संजू सैमसन)

टीम इंडिया को साल 2023 में जनवरी में श्रीलंका के साथ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है। इसके लिए टीम श्रीलंका के खिलाड़ी इंडिया के दौरे पर आएंगे। इसके लिए जिन शहरों में मैच होना है, उसकी लिस्ट सामने आ गई है। श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन चेतन शर्मा की टीम करेगी। इस सीरीज में रोहित शर्मा का नाम कप्तान की लिस्ट से बाहर हो सकता है। संजू सैमसन को इस सीरीज से बाहर किया जा सकता है।

संजू सैमसन का पत्ता हो सकता है कट

टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन का चयन कल होगा। इस सीरीज में ऋषभ पंत और ईशान किशन टीम में विकेटकीपर के रूप में शामिल हैं। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में ऋषभ पंत ने अपना बेस्ट फॉर्म हासिल कर लिया है, तो वहीं बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में ईशान किशन ने डबल सेंचुरी लगाई है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसी वजह से सीरीज से संजू सैमसन को बाहर किया जा सकता है।

ऐसी हो सकती है भारतीय टीम

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

भारत के इन शहरों में होना है मैच

टी20 सीरीज का पहला मैच 3 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा मैच 5 जनवरी को पुणे में और तीसरा और अंतिम मैच 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाना है। इस सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज होगा। वनडे सीरीज का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी में तो दूसरा मैच 12 जनवरी को कोलकाता में होना है। तीसरा और अंतिम वनडे 15 जनवरी को केरल के तिरुवंतपुरम में खेला जाएगा। इस सीरीज में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी हो सकता है।

Tags: ईशान किशन, ऋषभ पंत, टीम इंडिया बनाम श्रीलंका, संजू सैमसन,