कौन हैं जितेश शर्मा जिन्हें बीच सीरीज बीसीसीआई ने संजू सैमसन की जगह दिया है भारतीय टीम में मौका

By Tanu Chaturvedi On January 6th, 2023
संजू सैमसन

श्रीलंका और भारत के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला 3 जनवरी को खत्म हुआ, इस सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ी संजू सैमसन को रिप्लेस किया गया क्योंकि वह पहले मैच में ठीक से परफॉर्म नहीं कर पाए थे इसलिए बीसीसीआई ने संजू सैमसन (Sanju Samson) की जगह आईपीएल में कमाल करने वाले एक खिलाड़ी की टीम में एंट्री कराई है। उनकी जगह टीम में जिस खिलाड़ी को नाम दिया गया उनका नाम है जितेश शर्मा।

जितेश शर्मा को दिया गया मौका

टीम इंडिया में बीसीसीआई की ओर से संजू सैमसन को हटाकर एक विस्फोटक बल्लेबाज को टीम में जितेश शर्मा को मौका दिया है। इस खिलाड़ी ने घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी कमाल का खेल दिखाया है। वह सबसे पहले मुंबई इंडियंस और अब पंजाब की टीम से आईपीएल में खेल रहे हैं। पिछले सीजन पंजाब ने इस खिलाड़ी को 20 लाख के साथ अपनी टीम में शामिल किया था और इन्होंने 10 पारियों में 234 रन बना डाले थे। श्रीलंका के खिलाफ बाकी के बचे मुकाबले के लिए इन्हें शामिल किया गया।

आपको बता दें कि विदर्भ के विकेटकीपर जितेश ने 15वें सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से आईपीएल में डेब्यू किया था। जितेश शर्मा ने अपने डेब्यू मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 153 के स्ट्राइक रेट से 26 रन की पारी खेली थी। अपनी छोटी पारी में जितेश शर्मा ने 3 छक्के लगाए। पंजाब किंग्स ने जितेश शर्मा को आईपीएल 2022 नीलामी में 20 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था। इससे पहले जितेश शर्मा को साल 2016 में मुंबई इंडियंस ने खरीदा था।

संजू सैमसन ने हुए थे फ्लॉप

श्रीलंका और भारत के बीच टी20 सीरीज के पहले मैच में संजू सैमसन पूरी तरह फ्लॉप नजर आए थे। पिछले मुकाबले में संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कुछ खास बल्लेबाजी नहीं की। वह केवल 5 रन बनाकर गलत शॉट खेलने के कारण आउट हो गए थे हालांकि उन्हें मैच के बीच चोट भी लग गई थी। कब तक वह अपनी चोट की वजह से बाहर रहेंगे, उस पर कोई अपडेट नहीं है।

 

 

 

Tags: जितेश शर्मा, श्रीलंका सीरीज, संजू सैमसन,