इस भारतीय खिलाड़ी को माना जाता था सुनील गावस्कर का उत्तराधिकारी, बहुत कम ही समय में कहना पड़ा क्रिकेट को अलविदा

By Twinkle Chaturvedi On June 24th, 2022
संजय मांजरेकर को माना जाता था अगला सुनील गावस्कर, इस वजह से हुए फेल

भारत (INDIA) के पूर्व खिलाड़ी संजय मांजरेकर (SANJAY MANJREKAR) टीम के लिए एक प्रभावशाली खिलाड़ी रहे हैं। उनकी तुलना हमेशा भारत के दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर (SUNIL GAVASKAR) से की जाती थी। सुनील गावस्कर ने अपने करियर के दौरान कई आतिशी पारी खेल क्रिकेट को युवाओं के बीच मशहूर किया था। ऐसा कहा जाता था कि संजय मांजरेकर का करियर सुनील गावस्कर की तरह ही लंबा रहेगा। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ संजय ने मात्र 111 मैच खेलने के बाद क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।

1987 में संजय मांजरेकर ने भारत के लिए किया था डेब्यू

Manjrekar takes a hard look at Manjrekar's life

संजय मांजरेकर (SANJAY MANJREKAR) ने साल 1987 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (WESTINDIES TEAM)  के खिलाफ अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत की थी। मंगलौर के रहने वाले संजय को बचपन से ही क्रिकेट का माहौल मिला था। कहा जाता हैं कि उनके पिता विजय मांजरेकर ने उन्हें क्रिकेटर बनने के लिए ज्यादा प्रोत्साहित किया हैं।

संजय का डेब्यू उतना खास नहीं रहा था। लेकिन उनकी प्रभावशाली बल्लेबाजी और तकनीकी ने उन्हें टीम में बनाए रखा। संजय मांजरेकर साल 1989 में वेस्टइंडीज (WESTINDIES TOUR) दौरे का हिस्सा थे। इस दौरे में ब्रिजटाऊन में 108 रनों की शानदार पारी खेल उन्होने साबित कर दिया था कि वो अभी भारतीय टीम में और लंबी पारी खेलने वाले हैं।

पाकिस्तान और जिम्बाब्वे के खिलाफ रहा हैं शानदार प्रदर्शन

Sanjay Manjrekar sheds light on his relation with Sachin Tendulkar

साल 1992 में संजय मांजरेकर ने जिम्बाब्वे की टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इस टेस्ट मैच में जिम्बाब्वे ने भारत ते 456 रनों का लक्ष्य दिया था। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरूआत खराब रही शुरूआती झटकों ने भारत को काफी परेशान किया हैं।

इसके बाद संजय मांजरेकर ने टीम की डूबती नईया को बचाते हुए 422 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली। इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 4 टेस्ट मैच में संजय ने 2 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से 569 रन बनाए हैं। इन पारियों से संजय भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारों में शुमार हो गए।

द्रविड़ और गांगुली की मौजूदगी ने मांजरेकर को दिलाई टीम से छुट्टी

10 Father-Son duos to make Hundreds in Test matches

संजय मांजरेकर ने साल 1996 तक भारत के लिए खेलना जारी रखा। लेकिन इसके बाद राहुल द्रविड़ (RAHUL DRAVID) और सौरव गांगुली (SOURAV GANGULY) के रूप में भारत के पास दो प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी थे। राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली के आने के बाद मांजरेकर को भारतीय टीम से छुट्टी दे दी गई। संजय मांजरेकर ने 37 टेस्ट मैचों में 2043 रन और 74 वनडे मैचों में 1994 रन अपने नाम किए हैं। भारतीय क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद मांजरेकर क्रिकेट एक्सपर्ट और कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं।

Tags: भारत, भारतीय क्रिकेट टीम, राहुल द्रविड़, संजय मांजरेकर, सुनिल गावस्कर, सौरव गांगुली,