सचिन तेंदुलकर को सबसे बड़ा बल्लेबाज नहीं मानते हैं दिग्गज कपिल देव, फैंस को चौकाने वाला दिया बयान

By Tanu Chaturvedi On January 8th, 2023
सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान माना जाता है। फैंस आज भी उनको काफी फॉलो करते हैं। सचिन तेंदुलकर विश्व क्रिकेट में एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 100 इंटरनेशनल शतक लगाए हैं। तेंदुलकर के नाम एकदिवसीय क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन हैं। इस बीच कपिल देव का एक चौंकाने वाला बयान सामने आया है।

कपिल देव ने सचिन तेंदुलकर को लेकर कही ये बात

कपिल देव ने यूट्यूब पर ‘इनसाइड आउट’ शो में भारतीय महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डब्ल्यू वी रमन के साथ बातचीत में कहा था कि,

‘सचिन में दोहरा और तिहरा शतक जड़ने की काबिलियत नहीं थी। सचिन तेंदुलकर को ये नहीं पता था कि शतक को 200 रन और 300 रन में कैसे बदला जाता है। सचिन तेंदुलकर एक टैलेंटेड बल्लेबाज जरूर थे, लेकिन वह निर्दयी बल्लेबाज तो बिल्कुल भी नहीं थे।’

कपिल देव ने कहा था कि,

‘सचिन जिस तरह के बल्लेबाज थे, उसे देखा जाए तो उन्हें अपने करियर में कम से कम 3 तिहरे शतक जड़ने चाहिए थे और इसके अलावा 10 दोहरे शतक ठोकने चाहिए थे, लेकिन सचिन तेंदुलकर शतक के बाद सिंगल रन लेना शुरू कर देते थे। जबकि उन्हें शतक के बाद और भी ज्यादा आक्रामक बल्लेबाजी करनी चाहिए थी।’

ऐसा रहा था सचिन का स्कोर

कुछ मायने में कपिल देव की बात सही भी लगती है, लेकिन यहां सवाल यह है कि क्या दोहरे और तिहरे शतक लगाने से कोई बल्लेबाज बनता है या फिर जरूरत के समय में रन बनाने से एक अच्छा बल्लेबाज माना जाता है। आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक भी तिहरा शतक नहीं है। तेंदुलकर का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 248 रन हैं। सचिन के नाम टेस्ट क्रिकेट में छह दोहरे शतक हैं। वहीं, वीरेंद्र सहवाग ने जरूर दो तिहरा शतक लगाया है। वहीं, सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर का मैच रणजी ट्रॉफी में अच्छा रहा था। वह अपने डेब्यू मैच के बाद रणजी में फ्लॉप नजर आ रहे हैं।

Tags: अर्जुन तेंदुलकर, कपिल देव, टीम इंडिया, सचिन तेंदुलकर,