कभी कपिल देव से तुलना किए जाने वाले इन 4 क्रिकेटरों का आज हैं बुरा हाल, चयनकर्ताओं ने भी नहीं दिया दूसरा मौका

By Twinkle Chaturvedi On October 2nd, 2022
कभी कपिल देव से तुलना किए जाने वाले इन 4 क्रिकेटरों का आज हैं बुरा हाल, चयनकर्ताओं ने भी नहीं दिया दूसरा मौका

पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव (KAPIL DEV) का भारतीय क्रिकेट में योगदान गिनाए नहीं गिना जा सकता हैं। कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट को नई ऊंचाईयां दी हैं। 1983 का विश्व कप भारत (INDIA) को जीतवाकर क्रिकेट को भारत में उच्च स्थान का दर्जा उन्हीं के वजह से मिला हैं। आज भारतीय क्रिकेट उन्हीं के पथ प्रदर्शन पर आगे बढ़ रहा हैं।

एक कप्तान और खिलाड़ी के तौर पर कपिल देव हमेशा अव्वल रहें हैं। लेकिन समय-समय पर नए खिलाड़ियों से कपिल देव की तुलना होना शुरू हो जाती हैं। लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे भी खिलाड़ी रहें हौं जिनकी कपिल देव से तुलना तो हुई हैं लेकिन वो अपने करियर में फ्लॉप साबित हुए हैं। आइए आपको बताते हैं कौन-कौन हैं वो खिलाड़ी-

1. वेंकटेश अय्यर

साल 2021 के आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के तरफ से खेलने वाले वेंकटेश अय्यर (VENKATESH IYER) ने अपने प्रदर्शन से तहलका मचा दिया था। टीम को फाइनल तक ले जाने में उन्होने बड़ी भूमिका निभाई थी। उस साल आईपीएल के दूसरे हॉफ में वह टीम के लिए खेलते हुए नजर आए थे। महज 10 पारियों में उन्होने 41 की औसत से 390 रन बनाए थे। जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला।

वह एक शानदार ऑलराऊंडर के रूप में नजर आ रहे थे। इसलिए उनकी तुलना कपिल देव से होनी शुरू हो गई। लेकिन जब हार्दिक पांड्या ने टीम में वापसी की तब उनका टीम से पत्ता कट गया। साल 2022 का आईपीएल हार्दिक के लिए शानदार और वेंक्टेश के लिए बुरे सपने से कम नहीं था। वेंकटेश आईपीएल के बीद कुछ सीरीजों में भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन उन्हें प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिली और अब हार्दिक पांड्या के परमानेंट वापसी से वह बाहर ही बैठे हैं।

2. शिवम दुबे

शिवब दुबे (SHIVAM DUBEY) ने साल 2019 में भारत के लिए डेब्यू किया था। आईपीएल लीग में अच्छा प्रदर्शन दिखाने वाले शिवम दुबे को भारत का टिकट मिला था।  एक ऑलराऊंडर के खिलाफ तो वह शानदार नजर आ रहे थे। उन्होने 12 वनडे और टी20 मैचों में भारत के लिए 114 रन और 5 विकेट लिए हैं। लेकिन लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के चलते वह बाहर ही रहें। चयनकर्ताओं ने उनके खराब प्रदर्शन के चलते ही उन्हें वापस से भारतीय टीम में आने का मौका नहीं दिया।

3. स्टुअर्ट बिन्नी

भारत के हरफनमौला खिलाड़ी स्टुअर्ट बिन्नी (STUVART BINNY) ने साल 2014 में भारत के लिए डेब्यू किया था। साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच खेलते हुए उन्होने 4 रन देकर 6 विकेट अपने नाम किए थे और फिर इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए 12 रन देकर 6 विकेट लेकर उन्होने अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

उनके ऐसे प्रदर्शन के चलते उनकी तुलना कपिल देव से होने लगी।  लेकिन उनका करियर वनडे के अलावा किसी में बिल्कुल भी शानदार नहीं रहा हैं। जिसके चलते वह ज्यादा समय टीम से बाहर होते गए। और फिर उन्होने साल 2016 में सन्यास का मन बना लिया।

4. विजय शंकर

विजय शंकर (VIJAY SHANKAR) ने साल 2018 में भारत के लिए डेब्यू किया था। अपने डेब्यू टी20 मैच में उनका प्रदर्शन निराशाजनक था। इस मैच के बाद उन्होने 6 मैचों में गेंदबाजी की जहां उन्होने 5 विकेट अपने नाम किए थे। टी20 में बल्लेबाजी करते हुए उन्होने 4 मैचों में 101 रन बनाए थे।

वहीं बात वनडे फॉर्मेट की करें तो उन्होने 9 मैचों में 4 विकेट और 223 रन बनाए। ऐसे प्रदर्शन वह चयनकर्ताओं को बिल्कुल भी प्रसन्न नहीं कर पाए। जिसके चलते वह टीम से बाहर होते चले गए अब तो भारतीय टीम में नए युवाओं की तादाद बढ़ती जा रही हैं। जिसके चलते अब उनकी वापसी नजर नहीं आ रही हैं।

Tags: कपिल देव, भारतीय क्रिकेट टीम, विजय शंकर, वेंक्टेश अय्यर, शिवम दुबे, स्टुअर्ट बिन्नी,