ऋतुराज गायकवाड़ ने इस गेंदबाज को मारे एक ओवर में 7 छक्के, इतिहास में दर्ज हुआ नाम, जानिए उनके बारें में सबकुछ

By Tanu Chaturvedi On November 28th, 2022
ऋतुराज गायकवाड़

विजय हजारे ट्रॉफी में खिलाड़ियों का बोलबाला रहता है। इस दौरान सभी खिलाड़ी अपनी मेहनत से टीम इंडिया में शामिल होने के लिए शानदार गेम खेलकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी तरफ अट्रैक्ट कर लेते हैं। ऐसे में ऋतुराज गायकवाड़ की बल्लेबाजी को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

एक ओवर में लगाए 7 छक्के

इन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम गूंज रहा है ऋतुराज गायकवाड़ का। ऋतुराज गायकवाड़ टीम महाराष्ट्र की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेल रहे थे। ऋतुराज ने अपनी पारी में 23 साल के शिवा सिंह की पारी में सात छक्के लगाकर शानदार पारी खेली। शिवा सिंह बाएं हाथ के स्पिनर हैं। अपनी पारी और शिवा की गेंदबाजी में ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 छक्के मारे। 16 छक्कों में से 9 छक्के ऋतुराज गायकवाड़ ने अकेले शिवा सिंह के खिलाफ मारे। इनमें 7 छक्के तो लगातार ही मारे।

उत्तर प्रदेश से गेंदबाजी में खराब प्रदर्शन

साल 2018 में बंगाल के खिलाफ मैच में शिवा सिंह ने 360 डिग्री घूम कर गेंदबाजी की थी। उनके इस 360 डिग्री बॉलिंग एक्शन को तब अंपायर ने अस्वीकार कर अमान्य करार दे दिया था और बॉल को डेड करार कर दिया गया था। इस पर शिवा ने विरोध कर कहा था कि उन्होंने पहली बार 360 डिग्री बॉलिंग एक्शन नहीं किया है। वह पहले भी ऐसी पारी खेल चुके हैं। इस गेंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश की तरफ से इस गेंदबाज ने सबसे खराब प्रदर्शन किया है।

दरअसल, विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी बैटिंग के दौरान में ऋतुराज गायकवाड़ ने शिवा की बॉलिंग पर लगातार 7 छक्के मारे। शिवा की पारी में कुल 9 छक्के मार कर ऋतुराज ने 35 गेंदों पर 76 रन की पारी पूरी की इसके साथ ही ऋतुराज ने इस मैच में 220 रन बनाए। मौके का फायदा उठा कर ऋतुराज ने काफी बड़ा स्कोर छू लिया। ऋतुराज की बल्लेबाजी के सामने उत्तर प्रदेश की टीम के कई गेंदबाज फीके नजर आए।

 

Tags: ऋतुराज गायकवाड़, टीम इंडिया, विजय हजारे ट्रॉफी, शिवा सिंह,