चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2023 में चैपियन बनना एकदम तय, सबसे बड़ा मैच विनर खिलाड़ी फॉर्म में आया

By Tanu Chaturvedi On December 1st, 2022
ऋतुराज गायकवाड़

आईपीएल 2023 को लेकर तैयारी तेज हो गई हैं। चेन्नई सुपर किंग्स का परफॉर्मेंस आईपीएल में अच्छा रहेगा। चेन्नई सुपर किंग्स के पास ब्रैंडन मैक्कुलम, माइक हसी, डेवॉन स्मिथ, शेन वाटसन और फाफ डू प्लेसिस जैसे शानदार बल्लेबाज हैं, जो चेन्नई के लिए अच्छी परफॉर्मेंस करते हैं। चेन्नई टीम के पास वैसे तो अच्छा खिलाड़ी हैं पर एक खिलाड़ी ऐसा है, जो अगर ठान ले तो टीम को अकेले जीत दिलाएगा।

टीम सीएसके में ऋतुराज गायकवाड़ जैसा दमदार बल्लेबाज है। ऋतुराज हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में धमाल मचा कर चर्चा में आए हैं। ऋतुराज पिछले तीन सीजनो से चेन्नई सुपर किंग्स के साथ हैं। पिछले सीजन में उनका बल्ला एकदम शांत था।

ऋतुराज गायकवाड़ ने मचाया धमाल

विजय हजारे ट्रॉफी उनके परफॉर्मेंस के बाद ऐसा साफ हो गया है, कि टीम वह फॉर्म में आए तो अकेले टीम को जीत दिलाएंगे। वहीं, ऋतुराज ने विजय हजारे में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 220 रन की पारी खेली थी, जिसमें एक ओवर में 7 छक्के लगा दिए थे। ऋतुराज ने 35 गेंदों पर 76 रन की पारी पूरी की। मौके का फायदा उठा कर ऋतुराज ने काफी बड़ा स्कोर छू लिया। ऋतुराज की बल्लेबाजी के सामने उत्तर प्रदेश की टीम के कई गेंदबाज फीके नजर आए। ऋतुराज गायकवाड़ ने सात छक्कों का ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है कि उसे तोड़ना लगभग नामुमकिन होगा। ऋतुराज विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र टीम से खेलते हैं।

आईपीएल में रहा ऐसा परफॉर्मेंस

आईपीएल 2022 के 14 मैचों में इनकी बल्ले से सिर्फ 368 रन ही निकले थे। ऋतुराज टीम चेन्नई के ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेलते हैं, ऋतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल में 36 मुकाबले खेले हैं जिसमें उनके बल्ले से 1207 रन निकले हैं। आईपीएल के मिनी ऑक्शन की तैयारी जोरों पर है, इस साल ऑक्शन केरल के कोच्चि में होना है। इसके बाद टूर्नामेंट की शुरुआत अगले साल मार्च-अप्रैल में शुरू हो जाएगा।

Tags: आईपीएल, ऋतुराज गायकवाड़, महेंद्र सिंह धोनी, विजय हजारे ट्रॉफी,