मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की ये 2 टीमें खत्म करेगी बादशाहत, आईपीएल 2023 में दिखेगा खूंखार अवतार

By Tanu Chaturvedi On November 29th, 2022
आईपीएल 2023

टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी दमदार हैं, लेकिन केएल राहुल और हार्दिक पांड्या के बल्ले की बराबरी करना थोड़ा तेड़ी खीर है। दोनों ही खिलाड़ी आईपीएल में अगर अगले टीम के कप्तान हैं। जहां हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया, वहीं केएल राहुल को लखनऊ की टीम का कप्तान बनाया गया था।

हार्दिक पांड्या ने हाल ही में न्यूजीलैंड के साथ सीरीज में कप्तानी की कमान संभाल कर सीरीज में 1-0 से टीम को जीत दिलाई, वहीं केएल राहुल को टी20 वर्ल्ड कप के बाद आराम दिया गया था। वह हाल ही में प्रैक्टिस करते भी नजर आ रहे थे। अगर वह फार्म में लौट आते हैं तो हो सकता है यही दो टीमें फाइनल में मुकाबला खेलती दिखें।

दरअसल, कुछ क्रिकेट दिग्गज आईपीएल की लखनऊ और गुजरात की टीमों की तुलना आईपीएल की पुरानी और धाकड़ खिलाड़ियों की टीम से करते हैं। लखनऊ की तुलना चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की तुलना मुंबई इंडियंस से की जाती है। गुजरात टाइटंस में हार्दिक पांड्या और राशिद खान जैसे खिलाड़ी हैं। साथ ही गुजरात के आंकड़े यह बताते हैं कि टीम के अंदर जो खिलाड़ी है वह आगे जाकर बड़ा अच्छा खेल खेल सकते हैं।

गुजरात टाइटंस ने जीता था आईपीएल 2022 खिताब

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की नई टीम शामिल की गई थी। इसका कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया गया था। हार्दिक पांड्या इस समय अपने फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात की टीम को नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) में खेला गया मैच जिताया था। पहले ही सीजन में जीत हासिल करना कोई छोटी बात नहीं लगती। वहीं, केएल राहुल अगल अपने फॉर्म में लौट आते हैं, तो लखनऊ की टीम को भी काफी लंबी रेस खिला सकते हैं। इसी के साथ राहुल के पास कप्तानी का भी अनुभव है। ऐसे में दोनों धाकड़ खिलाड़ियों के कारण ही दोनों नई टीमों का आईपीएल में जीत का दावेदार माना जा रहा है।

Tags: आईपीएल, गुजरात टाइटंस, लखनऊ सुपर जाइंट्स, हार्दिक पांड्या,